Rajnandgaon News : ज्ञापन सौंपने गए सर्व गौ सेवक नहीं सौंप पाए ज्ञापन, आक्रोशित होकर किया चक्काजाम

Rajnandgaon News : ज्ञापन सौंपने गए सर्व गौ सेवक नहीं सौंप पाए ज्ञापन, आक्रोशित होकर किया चक्काजाम

Rajnandgaon News,


राजनांदगांव, नवप्रदेश। बीते गुरुवार को हाइवे में मनकी चौक में अज्ञात वाहन द्वारा कई गौवंशों के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के मामले में रविवार की दोपहर सर्व गौसेवक दल पुलिस अधीक्षक (Rajnandgaon News) के नाम ज्ञापन सौंपने गए, लेकिन बिना ज्ञापन सौंपे उन्होंने चक्काजाम कर दिया।

गौरतलब है कि पिछले दिनों मनकी में सड़क दुर्घटना में 7 गौवंशों की मौत हो गई थी और हाइवे में अक्सर ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं। ज्ञापन के माध्यम से सर्व गौ सेवक जल्द से जल्द राजनांदगांव (Rajnandgaon News) के हाइवे के सभी चौक-चौराहों में स्थाई रूप से बेरिकेडिंग की व्यवस्था की मांग करने पहुंचे थे, जहां गायें बैठे रहती हैं।

सैकड़ों की संख्या में पहुंचे गौसेवकों से पहले नगर पुलिस अधीक्षक ज्ञापन लेने पहुंचे थे, लेकिन ऐन वक्त पर जिला पुलिस अधीक्षक के आ जाने से उन्होंने ज्ञापन उन्हें ही सौपना चाहा लेकिन जिला पुलिस अधीक्षक के सभी गौसेवकों से ना मिलने की बात कही गई और केवल पांच व्यक्तियों को भीतर बुलाने की बात कही (Rajnandgaon News) गई।

लगातार कहने के बाद भी जब वो बाहर नहीं आये तो सर्व गौ सेवकों ने सड़क पर आवाजाही रोक दी जिसके वजह से बहुत देर तक यातायात बाधित रहा। सर्व गौ सेवक दल के लोग लगातार मांग करते रहे कि उनका ज्ञापन लिया जाए और इस तरह से व्यवस्था की जाए कि गाड़ियों कली रफ़्तार कम हो जिससे आम जनता एवं जानवरों को दुर्घटना का शिकार ना होना पड़े। इस दौरान सभी लोगों ने मृतक गायों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *