राजनांदगांव जिले के गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 28 बकरियों की मौत

राजनांदगांव जिले के गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 28 बकरियों की मौत

rajnandgaon, lightening, goat, dies, navpradesh,

rajnandgaon lightening goat dies

गंडई पंडरिया/नवप्रदेश। राजनांदगांव (rajnandgaon) के काशीटोला गांव में आकाशीय बिजली (lightening) गिरने से 28 बकरियों (goat) की मौत (dies) हो गई। वहीं कुछ घायल भी हुई हैं। इस घटना से बकरी पालक किसानों को करीब एक लाख रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा  रही है।

राजनांदगांव (rajnandgoan) जिले के काशीटोला में  शनिवार तड़के करीब 3 बजे आकाशीय बिजली (lightening) गिरने से इन बकरियों (goat) की मौत (dies) हो गई। इनमें 9 नर तथा 19 मादा बकरियां शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तड़के करीब 2:30 बजे बारिश शुरू हुई। इस दौरान चरवाहा मवेशियों को जंगल में छोड़कर कुछ दूर से उन्हें देख रहा था। इसी बीच अचानक तेज गरज के साथ वहां आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में 28 बकरियों के आ जाने से उनकी मौत हो गई।

मंजर देखते ही सिर पकड़कर बैठ गए बकरी पालक

बारिश थमते ही मवेशी मालिक वहां पहुंचे तो मंजर देखते ही सिर पकड़कर बैठ गए। मवेशियों की मौत से मवेशी मालिकों को करीब 1 लाख रुपए का नुकसान की आशंका है। इस घटना की सूचना सरपंच व कोटवार के जरिए पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही  मौके पर पशुचिकित्सालय में पदस्थ डॉ. संदीप इंदुरकर पहुंच कर जायजा लिया एवं पंचनामा कर पोस्टमार्टम किया गया। घायल बकरियों का पशु चिकित्सालय गंडई में उपचार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *