Rajnandgaon Job Fair : 10 दिसंबर को बड़ी भर्तियां, युवाओं के लिए खुलेंगे 145+ रोजगार के द्वार—सैलरी 20 हजार तक

Rajnandgaon Job Fair

Rajnandgaon Job Fair

राजनांदगांव में इस सप्ताह कुछ खास होने जा रहा है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र की ओर से 10 दिसंबर को एक बड़ा प्लेसमेंट कैम्प (Rajnandgaon Job Fair) रखा गया है, जहाँ युवाओं को एक ही दिन में कई कंपनियों के सामने खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। सुबह साढ़े दस बजे शुरू होने वाला यह कैम्प दोपहर तीन बजे तक चलेगा।

प्रशासन को उम्मीद है कि इस मेले का लाभ बड़ी संख्या में स्थानीय युवा उठा पाएंगे, क्योंकि उपलब्ध पदों की संख्या 145 से अधिक है और चयन सीधे इंटरव्यू के जरिये होगा।

कौन-कौन सी भर्तियाँ होंगी?

कई संस्थान जॉब फेयर में भाग ले रहे हैं—

एलआईसी, राजनांदगांव: बीमा सखी के 20 पद

आरोग्य हर्बल मैनेजमेंट, दुर्ग: ऑफिस असिस्टेंट—4, सेल्स एग्जीक्यूटिव—28, सेल्स वर्क—18

फायर एंड सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट, भिलाई: फायरमैन—20, सिक्योरिटी गार्ड—10, फूड पैकेजिंग—25, HMV ड्राइवर—10, होम केयर टेकर—10

योग्य उम्मीदवार इंटरव्यू देकर उसी दिन चयन सूची में शामिल (Rajnandgaon Job Fair) हो सकते हैं। पदों के अनुसार वेतन ₹10,000 से ₹20,000 तक मिल सकता है।

युवाओं के लिए जरूरी बातें

मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ये दस्तावेज साथ रखें—

शैक्षणिक प्रमाण-पत्र

आधार कार्ड

रोजगार पंजीयन कार्ड

दो पासपोर्ट साइज फोटो

रोजगार कार्यालय ने युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर को हल्के (Rajnandgaon Job Fair) में न लें। एक ही जगह, एक ही दिन में, कई कंपनियों का सामना करने का मौका रोज़ नहीं आता—विशेषकर तब जब पदों की संख्या और सैलरी दोनों आकर्षक हों।