BREAKING : राजनांदगांव की पूर्व महापौर और भाजपा नेत्री की एम्स में कोरोना से मौत
रायपुर/नवप्रदेश। भाजपा नेत्री और राजनांद (rajnandgaon former mayor dies of corona) नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। वर्तमान में शोभा सोनी राजनांदगांव (rajnandgaon former mayor dies of corona) नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष थीं।
उनका निधन एम्स रायपुर (aiims raipur) में हुआ है। लगभग 15 दिन पहले शोभा सोनी ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की खबर दी थी, उसके बाद उन्हें एम्स दाखिल कराया गया था। शोभा सोनी पूर्व में राजनांदगांव नगर निगम में महापौर रह चुकी थीं, मौजुदा समय में वे निगम में नेता प्रतिपक्ष की भुमिका में कार्यरत थीं। भाजपा कार्यकाल में वो समाज कल्याण बोर्ड की चेयरमैन भी रही थी। वहीं राजनांदगांव की वो पूर्व महापौर भी रह चुकी है। बुधवार को एम्स रायपुर (aiims raipur) में उनका निधन हो गया।