Rajnandgaon Double Murder : कुएं में मिला भाई-बहन का शव, कपड़े से बंधे थे मुंह, दो मासूमों की हत्या से सनसनी
Rajnandgaon Double Murder
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ ब्लॉक के छुईखदान थाना क्षेत्र के ग्राम झुरानदी में रविवार को एक हृदयविदारक घटना (Rajnandgaon Double Murder) सामने आई। गांव के एक पुराने कुएं में (Siblings Murder in Well) तीन वर्षीय करण वर्मा और डेढ़ वर्षीय उसकी बहन राधिका के शव मिले। जब दोनों भाई-बहन के शव कुएं से बाहर निकाले गए, तो वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। मातम और चीख-पुकार के बीच गांव का माहौल शोक और सन्नाटे में डूब गया।
रविवार दोपहर से दोनों बच्चे घर से लापता थे। परिजनों ने आसपास और गांव में काफी खोजबीन की, लेकिन बच्चों का कोई पता नहीं चला। देर शाम ग्रामीणों को गांव के पास बने पुराने कुएं से बदबू आने और कुछ संदिग्ध चीज दिखाई देने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही छुईखदान थाना प्रभारी शक्ति सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कई घंटों की मशक्कत के बाद दोनों मासूमों के शवों को कुएं से बाहर निकाला गया।
दोनों के मुंह कपड़े से बंधे थे
घटनास्थल का दृश्य अत्यंत भयावह था। दोनों बच्चों के मुंह कपड़े से बंधे मिले, जिससे पुलिस को शक है कि यह मामला किसी (Rajnandgaon Double Murder) दुर्घटना का नहीं, बल्कि हत्या का है। प्रथम दृष्टया यह एक योजनाबद्ध साजिश प्रतीत हो रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए छुईखदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां देर रात तक भीड़ जुटी रही।
पुलिस ने मौके से कई अहम सुराग जुटाए हैं और (Forensic Investigation Chhattisgarh) फारेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। थाना प्रभारी शक्ति सिंह ने बताया कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है और हर कोण से जांच की जा रही है जिसमें पारिवारिक विवाद, जमीन संबंधी रंजिश या निजी दुश्मनी की आशंका शामिल है। आसपास के गांवों में नाकाबंदी बढ़ा दी गई है ताकि कोई संदिग्ध व्यक्ति फरार न हो सके।
संदिग्धों से पूछताछ जारी
पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारी ने कहा कि दोषी चाहे कोई भी हो, उसे हर हाल में कानून के दायरे में लाया जाएगा। इस (Rajnandgaon Double Murder) घटना से पूरे क्षेत्र में भय और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों में आक्रोश है कि इतने छोटे बच्चों की हत्या जैसी अमानवीय वारदात को किसी ने कैसे अंजाम दिया। गांव के लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए। मृत बच्चों के माता-पिता गजानंद वर्मा और मनीषा वर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है। मां कई बार बेहोश हो रही है, जबकि पिता गहरे सदमे में हैं।
