हादसे के इंतजार में सेतु निगम और पीडब्ल्यूडी

नवप्रदेश संवाददाता
राजनांदगांव। डोंगरगाँव से राजनांदगाँव मार्ग पर पडऩे वाले क्षतिग्रस्त पैरी पुल के सुधार कार्य पश्चात भी महीनों से मटेरियल रोड पर ही पड़ा है। पुल की चौड़ाई कम होने की वजह से यातायात में वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसके बाद बीच पुल में पड़े गिट्टी और अन्य मटेरियल की वजह से किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी हुई है। बता दें कि इस पुल में इस छोटे से कार्य के लिए मटेरियल महीनों से पड़ा हुआ है और इस मुख्य मार्ग में जनप्रतिनिधियों सहित शासकीय अधिकारियों का आवागमन हमेशा रहता है, किन्तु इस गंभीर मामले को देखकर भी सभी अंजान बने हुए हैं और किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में हैं। बचे हुए मटेरियल के सड़क पर होने से रात्रि के समय वाहन चालकों को धोखा हमेशा बना रहता है। गौरतलब है कि पैरी हनुमान मंदिर के समीप विभाग व्दारा दुर्घटनाजन्य क्षेत्र का बोर्ड भी लगाया गया है, बावजूद इसके मटेरियल को नहीं हटाया गया है और यात्रियों के जान से खिलवाड़ कर विभाग व्दारा घोर लापरवाही बरती जा रही है।

You may have missed