ढाबा में मारपीट के आरोपी पकड़े गए

ढाबा में मारपीट के आरोपी पकड़े गए

0 लाठी डंडे से लैस आधे दर्जन से अधिक आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम
0 ढाबा संचालक पर एक राय होकर किये थे ताबड़तोड़ हमला
नवप्रदेश संवाददाता
राजनांदगांव। बीते 3, 4 मई के दरम्यानी रात प्रार्थी पवन यादव पिता रामानंद यादव उम्र 35 निवासी पेंड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव के द्वारा थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि लगभग 2 बजे ढाबा बंद करके आराम कर रहे थे, इसी बीच आधा दर्जन से अधिक युवक ढाबा के अंदर घुस कर खाना खिलाने के नाम पर अश्लील गाली गुप्तार कर खाना नहीं खिलाने पर जान से मारने की धमकी देकर एक राय होकर ढाबे के अंदर निवास कक्ष में घुसकर प्रार्थी व रंजीत यादव एवं ढाबा के कर्मचारियों के साथ लाठी-डंडा एवं हाथ मुक्के से चोट पहुंचाये एवं ढाबे में तोडफ़ोड़ कर कुर्सी टेबल व कांच के सामान को नुकसान कर भाग गये। प्रार्थी पवन यादव की रिपोर्ट पर थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 201/19 धारा 294, 506बी, 323, 452, 427, 147, 148 भादंवि कायम कर विवेचना में लिया गया। ढाबे में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर टीम द्वारा चंद घंटो में ही दो आरोपियों इमरान अहमद, नागेश्वर कुमार बंजारे को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया था। घटना के बाद से अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। फरार आरोपियों को पकडऩे के लिये पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान के दिशा-निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनुप लकड़ा के नेतृत्व में लालबाग थाने के उप निरीक्षक ओडी दिवान द्वारा टीम गठित किया गया था।
टीम द्वारा लगातार फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। टीम द्वारा आरोपियों के ठिकाने का पता लगाकर रेड कार्यवाही कर शेष पांच आरोपियों रेहान अहमद पिता स्व. इस्तियाक उम्र 22 वर्ष, आदर्श राजपूत पिता शेरसिंह राजपुत उम्र 22 वर्ष, अमन उर्फ सोनू बघेल पिता लीलाधर बघेल उम्र 22 वर्ष, आकाश बघेल पिता लीलाधर बघेल उम्र 21 वर्ष, नर्मदा उर्फ गोलू निषाद पिता लक्ष्मीनरायण निषाद उम्र 20 वर्ष सभी निवासी वार्ड नं. 14 गौरीनगर राजनांदगांव को भी गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई। उपरोक्त कार्यवाही मे थाना लालबाग के उप निरीक्षक ओडी दीवान, प्र.आर. रूपेन्द्र साहू, आर. मनीष मानिकपुरी, बेदराम, शैलेन्द्र, मनोज खुटे महिला आरक्षक रेणुका साहू एवं नानूकराम ठाकुर की सराहनीय भुमिका रही।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *