6 से 10 मई के बीच ग्राम सभा करने के निर्देश
नवप्रदेश संवाददाता
राजनांदगांव। राज्य शासन के निर्देशानुसार आगामी 6 मई से 10 मई के बीच ग्राम सभा की बैठक आयोजित की जाएगी। पंचायत संचालनालय द्वारा इस संबंध में जारी परिपत्र में ग्राम सभा में चर्चा के लिए एजेंडा भी तय कर दिए गए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगांव श्रीमती तनुजा सलाम ने जिले की सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ज्ञापन जारी कर ग्राम सभा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम सभाओं का आयोजन अन्य सुविधाजनक तिथियों के अतिरिक्त हर साल 23 जनवरी, 14 अप्रैल, 20 अगस्त और 2 अक्टूबर को अनिवार्य रूप से किया जाता है। इन निर्धारित तिथियों के अतिरिक्त प्रतिवर्ष माह जून एवं नवम्बर में सुविधा जनक तारीखों में हर गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है। लोकसभा चुनाव 2019 के आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण 14 अप्रैल को ग्राम सभा का आयोजन नहीं किया गया। इसी संदर्भ में राज्य शासन के निर्देशानुसार 6 मई से 10 मई के बीच हर गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है।
इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा जारी पत्र के परिपालन में 6 मई से 10 मई के बीच होने वाली ग्राम सभाओं में हितग्राही मूलक योजनाओं पर विचार या चर्चा नहीं की जाएगी। इन ग्राम सभाओं में किसी भी योजना के हितग्राहियों के चयन से संबंधित प्रक्रिया भी नहीं होगी।
प्रस्तावित ग्राम सभाओं में सबसे पहले पूर्व बैठकों में पारित संकल्पों के क्रियान्वयन संबंधी पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। पंचायतों के विगत तिमाही जनवरी 2019 से मार्च 2019 के आय-व्यय की समीक्षा की जाएगी।
विगत वित्तीय वर्ष 2018-19 में विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्य के नाम, प्राप्त राशि, स्वीकृत राशि, व्यय राशि एवं कार्य की अद्यतन स्थिति का वाचन ग्राम सभाओं में किया जाएगा। विभिन्न कार्यक्रमों के तहत ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने के लिए घरों में निर्मित या निर्माणाधीन स्वच्छ शौचालयों की प्रगति की समीक्षा होगी। सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण एवं हितग्राहियों के वार्षिक सत्यापन के संबंध में कार्रवाई की जाएगी। लघु वनोपज के संग्रहण एवं उससे प्राप्त राजस्व की जानकारी ग्राम सभा में दी जाएगी। श्रद्धाजंलि योजना अंतर्गत लाभान्वित परिवारों को दी जा रही सहायता अनुदान राशि का वाचन किया जाएगा।