Rajnandgaon : सभापति अशोक देवांगन ने बहाई विकास की गंगा, 2022 - 23 में 25 लाख 94 हजार के निर्माण कार्यों की मिली स्वीकृति

Rajnandgaon : सभापति अशोक देवांगन ने बहाई विकास की गंगा, 2022 – 23 में 25 लाख 94 हजार के निर्माण कार्यों की मिली स्वीकृति

राजनांदगांव, नवप्रदेश। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 के जिला पंचायत सदस्य व संचार सकर्म विभाग के सभापति तथा आबकारी विभाग समिति के सलाहकार अशोक देवांगन ने अपने क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने के लिए निम्न कार्यों की स्वीकृति दिया गया

उनमें 15 वे वित्त मद में वर्ष 2022 – 23 में 25 लाख 94 हजार के निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व सांसद संतोष पांडे का विशेष योगदान रहा है।                                                             

देवांगन ने बताया कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 में 15 वे वित्त मद से वर्ष 2022 – 23 में 25 लाख 94 हजार के निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली जिसमे निर्माण कार्य व गांव के नाम इस प्रकार से हैं

ग्राम भेड़ी कला महिला घाट निर्माण 02 लाख, गठुला वार्ड क्रमांक 8 नाली निर्माण 02.11 लाख , मंगर लोटा नाली निर्माण 02 लाख , उसरी बोड नाली निर्माण 02 लाख,

बाग तराई गाता पार , धनगांव, ठाकुर टोला, मोखला व भंवर मरा में सोलर पंप हेतु 1 – 1 लाख की राशि, टेडेसरा स्कूल में पेयजल व्यवस्था 01 लाख, खपरी कला मकरंनपुर पानी वाटर कूलर स्कूल में 40 हजार, बम्हनी में वाटर कूलर चंडीमंदिर 40 हजार, अचानकपुर भाटापारा वाटर कूलर स्कूल में 31 हजार,

डूमरडीह कला में सोलर पंप 01 लाख, तोरन कट्टा समुदायिक भवन शीतला मंदिर के पास 03 लाख, सोमनी चबूतरा निर्माण 02 लाख, तिलई में समुदायिक भवन शिव मंदिर 03 लाख, परी पार्री कला में झूला बच्चों के लिए 01 लाख, बघेरा परस पोटा धाम वाटर कूलर 72 हजार रुपये सहित विभिन्न निर्माण कार्य किए जाएंगे।

श्री देवांगन ने आगे बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा मधुसूदन यादव, अध्यक्ष रोहित चंद्राकर, महामंत्री कृष्णा तिवारी, महामंत्री मनोज साहू,

भाजपा घुमका मंडल अध्यक्ष जागेश्वर साहू, महामंत्री परदेसी सोनबोईर के योगदान के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं, साथ ही साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 के जनता ने सभापति अशोक देवांगन का भी आभार व्यक्त किया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *