Rajnandgaon : सड़क बनाने को लेकर आयुक्त को लिखा पत्र, पार्षद की निष्क्रियता के चलते वार्डवासी जर्जर सड़क पर चलने को मजबूर
राजनांदगांव, नवप्रदेश। बजरंगपुर नवागांव वार्ड नं . 02 दिवानटोला की जर्जर सड़क बनाने के लिए नगर पालिक निगम के आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी को भाजपा शहर भाजपा उत्तर मंडल के सोशल मीडिया प्रभारी जमाल खान ने पत्र लिखकर (Rajnandgaon) अवगत कराते हुए कहा कि बजरंगपुर नवागांव वार्ड नं . 02 दिवानटोला की सड़क इतनी खराब हो गई जिसे मोहल्लेवासियों को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही हैं।
कई बार पार्षद अजय छँदेया को इस सड़क के बारे में अवगत (Rajnandgaon) करा चुका हूँ। लेकिन पार्षद के निष्क्रियता के चलते हैं वार्ड के लोग जर्जर सड़क पर चलने को मजबूर है। जबकि बजरंगपुर नवागांव वार्ड नं . 02 दिवानटोला सड़क अत्यंत जर्जर हो गई है
जिसके कारण लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है रोड पर गड्ढे बहुत अत्यधिक होने के कारण बारिश के समय गड्ढों में पानी भरा रहता है उक्त सड़क बजरंगपुर (Rajnandgaon) नवागांव वार्ड नं . 02 दिवानटोला सहित आसपास के लोगों का आवाजाही इसी रास्ते से होता है 15 जून से स्कूल और कॉलेज खुल गया है जबकि छोटे बच्चे भी साइकिल से उसी रास्ते से स्कूल जाते हैं क्योंकि रास्तों पर गड्ढे होने से पानी भरा होने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। श्री जमाल ने आगे कहा कि एक बार आयुक्त महोदय वार्ड आकार यहां की स्थिति से अवगत हो जाते जिससे कोई बड़ी दुर्घटना ना हो सकें। समय रहते बजरंगपुर नवागांव वार्ड नं . 02 दिवानटोला की सड़क का काम शुरू हो जाएगा तो वार्डवासियों को आने जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।