साहू ने किया राजा महंत घासीदास की मूर्ति का अनावरण
नवप्रदेश संवाददाता
राजनांदगांव। महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय रायपुर छग में राजा महंत घासीदास जी की नवनिर्मित मूर्ति का अनावरण माननीय ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री, संस्कृति मंत्री छग शासन के करकमलों द्वारा किया गया।
छग श्री वैष्णव महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष लल्ला जेके वैष्णव ने जानकारी दी कि इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उक्त आयोजन में छग श्री वैष्णव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अन्नपूर्णा पन्नादास वैष्णव, प्रदेश महासचिव राकेश दास वैष्णव, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र बैरागी, मंगलदास वैष्णव, विजय वैष्णव प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रीमती कविता वैष्णव, इन्द्रदास वैष्णव, प्रकाश दास वैष्णव, नारायण वैष्णव, गजेन्द्र वैष्णव, नंदकिशोर वैष्णव, पन्नादास वैष्णव सहित बड़ी संख्या में वैष्णवजन उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय रायपुर को वर्ष 1875 में राजनांदगांव रियासत के राजा महंत घासीदास जी ने बनवाया था, जिसे वर्ष 1953 में रानी ज्योति देवी साहिबा एवं उनके पुत्र राजा महंत दिग्विजय दास जी ने पुन: निर्माण करवाया था। प्रदेश महासचिव राकेश दास वैष्णव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अन्नपूर्णा वैष्णव ने राजनांदगांव राजाओं की राजगामी सम्पदा, राजाओं की धरोहर पुरातत्व विभाग में रखे अमूल्य सामग्री को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने की शासन से अपील की।