राजनांदगाँव की सबसे पुरानी शिक्षण संस्थान ने गेट पर लगाया स्कूल बूद होने का नोटिस

राजनांदगाँव की सबसे पुरानी शिक्षण संस्थान ने गेट पर लगाया स्कूल बूद होने का नोटिस

राजनांदगाँव । राजनंदगांव की सबसे पुरानी शिक्षण संस्था देव आनंद जैन स्कूल को मैनेजमेंट ने बंद करने का निर्णय ले स्कूल गेट पर बंद की सूचना का नोटिस बैनर लगा दिया। मैनेजमेंट ने पालको और बच्चों को दिग्भ्रमित कर रहे इस बैनर में किसी शासकीय आदेश का उल्लेख भी किया है ।  जबकि इस आदेश के बाद छत्तीसगढ़ शासन ने देवानंद शिक्षण संस्था को स्कूल चालू रखने का अपना दूसरा आदेश दिनांक 30 जनवरी 2019 को दे दिया था कि स्कूल पहले की तरह चालू रहेगा, साथ ही नए एडमिशन भी लिए जावेगा | लेकिन मैनेजमेंट अपनी मनमानी पर उतर आया है और पालकों और बच्चों सहित सभी को दिग्भ्रमित कर स्कूल बंद करने की सूचना बैनर के माध्यम से दे रहा, जोकि शासन के आदेश का उल्लंघन है।

You may have missed