BREAKING : छग के चाहे जिस भी जिले में रहते हैं आप, और यदि नहीं है…तो सरकार…

BREAKING : छग के चाहे जिस भी जिले में रहते हैं आप, और यदि नहीं है…तो सरकार…

rajiv awas yojana, chhattisgarh cabinet metting, rajiv awas yojana in all districts of chhattisgarh, navpradesh,

rajiv awas yojana

Rajiv Nagar Awas Yojana : राजीव नगर आवास योजना लॉन्च की जा रही है

रायपुर/ नवप्रदेश। Rajiv Nagar Awas Yojana : आप छत्तीसगढ़ के जिस भी जिले में रहते हों, लेकिन यदि आपके पास खुद की छत नहीं है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों के आवासहीनों को खुद का आशियाना उपलब्ध कराने के लिए भूपेश सरकार ने अहम फैसला लिया है। इस काम के लिए प्रदेश में राजीव (Rajiv Nagar Awas Yojana) नगर आवास योजना लॉन्च की जा रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में शनिवार को यहां हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल को एक रूपए प्रति वर्गफीट की दर से शासकीय भूमि उपलब्ध करायी जाएगी।इस योजना के तहत राज्य के सभी शहरी, अद्र्धशहरी और बड़े कस्बों में एक लाख आवासीय भवन बनाए जाएंगे।

बैठक में प्रदेश के सभी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षायें तथा विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की कक्षाएं सोमवार 15 फरवरी से प्रारंभ करने तथा राज्य में कौशल विकास के सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू करने का निर्णय लिया गया। बैठक में बस्तर संभाग के सभी जिलों में ‘बस्तर फाईटर्सÓ विशेष बल के गठन का निर्णय लिया गया।

नवा रायपुर को एजुकेशन हब बनाने पर जोर :


बैठक में नवा रायपुर अटल नगर में शैक्षणिक प्रयोजन हेतु प्रीमियम दर 3706 प्रति वर्ग मीटर के स्थान पर 2475 प्रति वर्गमीटर करते हुए निविदा के माध्यम से आबंटन करने का निर्णय लिया गया। यह दर 31 मई 22 तक प्रभावशील रहेगी। इसके साथ ही नवा रायपुर अटल नगर में निवेश, रोजगार और बसाहट को प्रोत्साहित करने सेक्टर स्तर पर अधोसंरचना के विकास शुल्क के पुर्ननिर्धारण के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। जिसके तहत प्रीमियम दरों में औसतन 10 से लेकर 21 प्रतिशत तक की कमी की गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *