Rajiv Gandhi Shelter Scheme : उद्योग विभाग की भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा पट्टा

Rajiv Gandhi Shelter Scheme : उद्योग विभाग की भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा पट्टा

Rajiv Gandhi Shelter Scheme: People occupying the land of Industries Department will get lease

Rajiv Gandhi Shelter Scheme

कलेक्टर रायपुर को 15.788 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरित करने की सैद्धांतिक सहमति

रायपुर/नवप्रदेश। Rajiv Gandhi Shelter Scheme : छत्तीसगढ़ स्टेट इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन की रायपुर जिले के धरसींवा विकासखण्ड स्थित भूमि पर काबिज अधिभागियों को राजीव आश्रय योजना के तहत पट्टे दिए जाएंगे। राज्य शासन के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति दी गई है।

उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर जिले के विकासखण्ड (Rajiv Gandhi Shelter Scheme) धरसींवा के ग्राम रावाभाटा, सरोरा और बीरगांव की 15.788 हेक्टेयर भूमि राजीव आश्रय योजना हेतु राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के माध्यम से कलेक्टर रायपुर को हस्तांतरित किया जाएगा।

हस्तांतरित की जाने वाली 15.788 हेक्टेयर भूमि में ग्राम रावाभाठा, पटवारी हल्का नम्बर-28 में 7.299 हेक्टेयर, सरोरा पटवारी हल्का नम्बर-29 में 6.883 हेक्टेयर और बीरगांव पटवारी हल्का नम्बर-88 में 1.606 हेक्टेयर भूमि शामिल हैं।

उद्योग विभाग (Rajiv Gandhi Shelter Scheme) द्वारा छत्तीसगढ़ स्टेट इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन की इस भूमि को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से कलेक्टर रायपुर को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव पर सैद्वांतिक सहमति दे दी गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *