घर के अंदर अधजली दो मासूम व महिला का मिला शव

घर के अंदर अधजली दो मासूम व महिला का मिला शव

rajdhani woman Two innocent children Watery Panic atmosphere urla

crime

 मृतक के दामाद को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ

रायपुर/नवप्रदेश। राजधानी (rajdhani) में एक महिला (woman) व दो मासूम बच्चों (Two innocent children) की अधजली (Watery) शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल (Panic atmosphere)बन गया है। आज सुबह उरला (urla) क्षेत्र के ग्राम बाना में आसपास के लोगों ने एक घर में कुछ संदेहास्पद स्थिति नजर आने पर इसकी सूचना उरला थाने में दी गई। घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस ने देखा की पलंग के ऊपर एक महिला व दो बच्चे 9 साल व 11 साल की अधजली (Watery) लाश पड़ी हुई है।

पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा भेजवा दिया है। वहीं घटना की प्रारंभिक जांच में पता चला की मृत महिला के शरीर पर चोट के निशान है जिसे प्रथम दृष्टया पुलिस हत्या की आशंका मानते हुए घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि महिला अपने दो बच्चों के साथ मकान में रहती थी व उसका दामाद व बेटी भी साथ में रहते है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक महिला की बेटी गांव पहुंच गई है वहीं दामाद को पुलिस ने शक के बिनाह पर गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *