डीकेएस घोटाला मामले में पुलिस आज दोबारा चालान पेश करेगी

डीकेएस घोटाला मामले में पुलिस आज दोबारा चालान पेश करेगी

Rajdhani Raipur DKS hospital 50 crores scam police court Invoice

DKS hospital

रायपुर/नवप्रदेश। राजधानी रायपुर (Rajdhani Raipur) के डीकेएस अस्पताल (DKS hospital) में हुए 50 करोड़ (50 crores) से अधिक के घोटाले (scam) मामले में पुलिस (police) आज कोर्ट (court) में दोबारा चालान पेश करेगी। ये चालान (Invoice) एसीजीएम पंकज आलोक तिर्की की कोर्ट में पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय हो कि डीकेएस अस्पताल (DKS hospital) के तात्कालीन अध्यक्ष डा. पुनीत गुप्ता पर 50 करोड़ (50 crores) से अधिक घोटाला (scam) किए जाने का आरोप है।

पुलिस इस मामले में पूर्व में चालान (Invoice) भी पेश कर चुकी है, वहीं आज भी पुलिस इस मामले में आरोपी डॉ. पुनीत गुप्ता, पीएनबी के जीएम राजीव खेड़ा और पीएनबी के डीजीएम सुनील अग्रवाल के खिलाफ पूरक चालान पेश करेगी। इस दौरान तीनों अभियुक्तों को कोर्ट में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। ज्ञात हो कि इस मामले में डा. गुप्ता सहित बैंक अधिकारियों को अग्रिम जमानत मिल चुकी है।

You may have missed