Rajdhani Express Stone Pelting : दुर्ग में राजधानी एक्सप्रेस पर हमला, इंजन का शीशा टूटा, टला बड़ा हादसा
Rajdhani Express Stone Pelting
शाम के वक्त तेज रफ्तार से गुजर रही ट्रेन और अचानक हुई यह हरकत – कुछ सेकंड के लिए हालात बेहद संवेदनशील हो गए। अगर जरा भी चूक होती, तो बड़ा रेल हादसा (Rajdhani Express Stone Pelting) हो सकता था। सौभाग्य से सूझबूझ ने यात्रियों और चालक दल की जान बचा ली।
दुर्ग। भिलाई क्षेत्र में एक बार फिर चलती ट्रेन को निशाना बनाया गया है। बिलासपुर से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। यह घटना खुर्सीपार गेट और पावर हाउस के बीच सोमवार शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है। पथराव के दौरान ट्रेन के इंजन के सामने लगा कांच क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उसमें दरार आ गई।
जानकारी के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस (12441) जैसे ही खुर्सीपार गेट पार कर आगे बढ़ रही थी, उसी दौरान बाहर से पत्थर फेंके गए। एक पत्थर सीधे इंजन के फ्रंट ग्लास (Rajdhani Express Stone Pelting) पर लगा। अचानक हुई इस घटना से लोको पायलट और सहायक लोको पायलट कुछ पल के लिए सकते में आ गए, लेकिन उन्होंने संयम रखते हुए ट्रेन को सुरक्षित आगे बढ़ाया।
घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन रेलवे अधिकारियों के अनुसार अगर कांच पूरी तरह टूट जाता, तो चालक दल को गंभीर चोट लग सकती थी। इसी कारण इस घटना को बेहद गंभीर माना जा रहा है।
लोको पायलट द्वारा तत्काल रेलवे सुरक्षा बल को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर सक्रिय हुई और जांच शुरू (Rajdhani Express Stone Pelting) कर दी गई। भिलाई-3 आरपीएफ प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पथराव खुर्सीपार क्षेत्र की ओर से होने की बात सामने आई है।
रेलवे प्रशासन ने इस तरह की घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। साथ ही संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाने की बात कही गई है।
