Rajasthan Police Raids RTI Activist's House : कुणाल को स्पीकर ओम बिरला के फेक VIDEO केस में नोटिस

Rajasthan Police Raids RTI Activist’s House : कुणाल को स्पीकर ओम बिरला के फेक VIDEO केस में नोटिस

Rajasthan Police Raids RTI Activist's House :

Rajasthan Police Raids RTI Activist's House :

7 दिनों में कोटा के किशोरपुरा थाने में तलब किये गए, इस केस में दो की गिरफ़्तारी हो चुकी कुणाल शुक्ल पर लटक रही तलवार

रायपुर/नवप्रदेश। Rajasthan Police Raids RTI Activist’s House : राजस्थान पुलिस ने शुक्रवार को रायपुर में RTI एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला के घर दबिश दी। पुलिस ने उन्हें नोटिस देकर 7 दिनों में कोटा के किशोरपुरा थाने में हाजिरी देने के लिए कहा है। संवैधानिक पद पर बैठे शख्स के किलाफ डीप फेक वीडियो बनाकर ओम बिरला की छवि धूमिल करने का आरोप है।

इन आरोपों के तहत पहले ही दो आरोपी नौशाद और आशव शर्मा को गिरफ्तार किया जा चूका है। अब कुणाल शुक्ला पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के खिलाफ झूठा प्रचार करने का आरोप भी है और गिरफ़्तारी का खतरा भी बढ़ गया है।

तत्संबंध में कुणाल शुक्ला ने मिडिया से कहा है कि मुझे आज ही गिरफ्तार कर लें, 7 दिन क्यों? मैं डरने वाला नहीं हूं। हालांकि राजस्थान पुलिस नोटिस देकर रवाना हो गई है। बता दें कि पुलिस ने राजस्थान के आरोपी नौशाद और आशव शर्मा को गिरफ्तार किया है। अब इसी केस में कुणाल शुक्ला पर कार्रवाई की जा रही है। केस आईटी एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत दर्ज किया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *