राजस्थान : राजस्थान में बीजेपी को 20 सीट, कांग्रेस का बढ़ेगा वोट शेयर

राजस्थान : राजस्थान में बीजेपी को 20 सीट, कांग्रेस का बढ़ेगा वोट शेयर

नई दिल्ली। देशभर में सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। इसी के साथ एग्जिट पोल्स में आ गए। 2019 की बात करें तो इसमें भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें तो मिलेंगी लेकिन 2014 के मुकाबले वह नुकसान में रहेगी। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को 25 में से 20 सीटें दी हैं। अगर असल नतीजे यही रहे तो बीजेपी को 2014 के मुकाबले 5 सीटों का नुकसान हो रहा है। एग्जिट पोल में कांग्रेस को 5 सीटें दी गई हैं।
वोटर शेयर में आगे निकल सकती है कांग्रेस
बीजेपी के वोट प्रतिशत में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। 2014 में बीजेपी का जो वोट शेयर था वह 54.9 प्रतिशत था जो 2019 में 50.1 प्रतिशत रह सकता है। वहीं कांग्रेस का वोट प्रतिशत जो 2014 में 30.4 प्रतिशत था वह बढ़कर 42.36 प्रतिशत हो सकता है।
2014 के नतीजे
25 सीटों वाले राजस्थान में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। पिछली बार यानी 2014 में बीजेपी ने सभी सीटों से कांग्रेस का पत्ता साफ करते हुए अपना परचम लहराया था। हालांकि, इस बार बीजेपी के लिए राह आसान नहीं है। 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी और तत्कालीन वसुंधरा राजे सरकार को हार का मुंह देखना पड़ा था। सूबे में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनाने में सफल रही थी।
विधानसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित कांग्रेस 2014 के निराशाजनक दौर को पीछे छोड़ चुकी है। यहां बीजेपी और कांग्रेस में एक बार फिर कड़ी टक्कर है। राजस्थान में दो चरणों में 29 अप्रैल और 6 मई को वोट डाले गए। 29 अप्रैल को 13 सीटों और 6 मई को 12 सीटों पर वोटिंग हुई। अब नतीजे 23 मई को आएंगे। (एजेंसी)

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *