Raj Kundra Pornography Case : राज कुंद्रा की फिर बढ़ी मुसीबतें, हुआ मनी लॉन्ड्रिंग का केस, जानिए पूरा मामला
मुंबई, नवप्रदेश: बिजनेसमैन और शिल्पा शेट्टी के पति की मुसीबतें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं. पिछले साल से लेकर अभी तक राज कुंद्रा पर कई केस (Raj Kundra Pornography Case) किये जा चुके हैं. अब ताजा मामला मनी लॉन्ड्रिंग (Raj Kundra Pornography Case) के केस का है. राज कुंद्रा पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस कर दिया है. इससे पहले भी राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी में फस चुके हैं। जिसके लिए वो २१ दिन जेल में रहकर आये थे.
बता दें कि २०२१ में राज कुंद्रा पर साल 2021 में राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रोपर्टी सेल (Raj Kundra Pornography Case) ने गिरफ़्तार किया था. राज कुंद्रा के खिलाफ आरोप हैं कि फरवरी 2019 में कुंद्रा ने आर्म्स प्राइम मीडिया लिमिटेड नाम की एक कंपनी बनाई थी और होटशॉट्स नाम के ऐप को डेवलप किया. इस हॉटशॉट्स ऐप को राज कुंद्रा ने यूके बेस्ड फर्म केनरिन नाम की कंपनी को 25 हजार डॉलर में बेच दिया था. इस कंपनी के सीईओ प्रदीप बख्शी हैं जो राज कुंद्रा के जीजा हैं.
हॉटशॉट्स ऐप वास्तव में पोर्न फिल्मों का एक प्लेटफॉर्म था, जिसे भारत में बनाया गया था और सब्सक्रिप्शन देने के लिए हॉटशॉट्स ऐप पर अपलोड किया गया था। सब्सक्राइबर्स के जरिए कमाए गए पैसे का लेन-देन कुंद्रा की कंपनी वियान इंडस्ट्रीज के नाम से होता था। इस तरह पोर्न फिल्मों से कमाए गए पैसे कुंद्रा की कंपनी के खाते में आते थे, जो यूके में घूम रहे थे। राज कुंद्रा को 19 जुलाई, 2021 को 11 अन्य लोगों के साथ कथित रूप से अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
कुंद्रा को 20 सितंबर को मुंबई की एक अदालत ने पोर्नोग्राफी मामले में 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी थी। कुंद्रा के खिलाफ कथित रूप से ‘हॉटशॉट्स’ नामक एक ग्राहक-संचालित मोबाइल ऐप का उपयोग करके अश्लील फिल्मों का निर्माण और वितरण करने के आरोप लगाए गए थे।