Raj Foundation:सामाजिक कार्यों में अब केंद्र सरकार करेगी मदद

Raj Foundation:सामाजिक कार्यों में अब केंद्र सरकार करेगी मदद

Raj Foundation

Raj Foundation


प्रोजेक्ट में CSR Fund का एक हिस्सा लगाया जाय-आठवले

मुंबई/नवप्रदेश। Raj Foundation: मुंबई के दाना बंदर स्थित राजकुमार गुप्ता और वंदना गुप्ता द्वारा संचालित राज फाउंडेशन की नव पुनर्निर्मित भवन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक कल्याण मंत्री ने फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे समाज कल्याण के कामों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने फाउंडेशन के फाउंडर ट्रस्टी राजकुमार गुप्ता की पीठ थपथपाई। साथ ही आश्वस्त करते हुए कहा कि संस्था के जन कल्याण से जुड़े हर कार्यों में केंद्र सरकार अपनी भागीदारी निभायेगी।

केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा कि सभी कॉर्पोरेट घरानो से वे स्वयं बातचीत कर ये तय करेंगे की “राज फाउंडेशन” (Raj Foundation) के प्रोजेक्ट में CSR Fund का एक हिस्सा वे जरूर लगाएं ताकि मानव सेवा को तेज गति दी जा सके।

उल्लेखनीय है कि राज फाउंडेशन (Raj Foundation) नौ सालों से समाजिक दायित्व निभाते हुए जन कल्याण की कई योजनाओं को संचालित कर रहा है। उनमें सबसे महत्वपूर्ण है मुंबई में ऐसे मानवों की सेवा जो बीमारियों से ग्रसित हो कर दूर दराज के राज्यों से आकर अस्पतालों में इलाज का माध्यम ढूँढते हैं। महंगे इलाज़ और उन्हें रहने, खाने की व्यवस्था से बीमार व्यक्ति और उनका परिवार आर्थिक तंगी में वापस लौट जाता है। ऐसे में उनके लिए फाउंडेशन निःशुल्क रहने, खाने की व्यवस्था करता है। इंटरव्यू के लिए मुंबई आने वाले नौनिहालों को भी यही सुविधा दी जाती है।

गुरुवार को ही फाउंडर ट्रस्टी (Raj Foundation) राजकुमार गुप्ता का जन्मदिन था। सभी ने मिलकर इस पावन दिन पर उनका जन्मदिन भी उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर वंदना गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री समेत सभी साथियों का तहे दिल से आभार प्रकट किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *