Raipur Visakhapatnam Expressway : सुरंग का काम पूरा, अब रायपुर से विशाखापत्तनम पहुंचने में लगेंगे सिर्फ सात घंटे
Raipur Visakhapatnam Expressway
प्रदेश ने बुधवार को अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने राज्य की पहली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सुरंग का काम सफलता पूर्वक पूरा करने की घोषणा की।
2.79 किलोमीटर लंबी यह सुरंग (NH-130CD Tunnel Work) रायपुर-विशाखापट्टनम आर्थिक गलियारे (एनएच-130 सीडी) का अहम हिस्सा है। इसका निर्माण तेज गति से किया जा रहा है, जो छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच इंटर-स्टेट कनेक्टिविटी को नई मजबूती देगा। इससे क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी और यातायात व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।
एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार 464 किमी लंबे सिक्स-लेन एक्सप्रेसवे (Raipur Visakhapatnam Expressway) का अधिकांश कार्य लगभग पूरा हो चुका है। यह एक्सप्रेसवे रायपुर, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, कोरापुट और सब्बावरम को जोड़ते हुए सीधे विशाखापट्टनम बंदरगाह तक पहुंचेगा।
भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बन रहे इस मार्ग के तैयार होने के बाद रायपुर–विशाखापट्टनम यात्रा का समय 12–14 घंटे से घटकर मात्र सात से आठ घंटे रह जाएगा। इससे व्यापार, उद्योग, लॉजिस्टिक्स और पर्यटन क्षेत्र को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।
