Raipur Unlock : रायपुरियंस को अब नाइट कर्फ्यू से मिली छूट ,रात 10 बजे तक खुलेंगी दुकानें

Raipur Unlock : रायपुरियंस को अब नाइट कर्फ्यू से मिली छूट ,रात 10 बजे तक खुलेंगी दुकानें

Raipur Unlock: Raipurians now get exemption from night curfew, shops will open till 10 pm

Raipur Unlock

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Unlock : राजधानी रायपुर में अब जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू को हटाने का निर्णय ले लिया है। शहर में कोरोना के मामलों में आई कमी के बाद प्रशासन ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को 2 घंटे की और छूट दे दी है। यानी अब पहले जैसा ही व्यवसाय शहर में चलेगा।

कलेक्टर सौरभ कुमार ने दुकानों के कारोबार के समय में लगी पाबंदी (Raipur Unlock) को हटते हुए सभी दुकानें रात 10 बजे तक खुले रखे जाने आदेश जारी कर दिया है। साथ ही रायपुर में नाइट कर्फ्यू को भी हटाने का आदेश जारी किया गया है।

लेकिन कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए है। यदि कोई इसे नकारते पाया गया तो कार्रवाई भी सुनिश्चित है।

गौरतलब है कि इसके पहले रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने शहर के अंदर सभी दुकानों को रात आठ बजे तक खोलने (Raipur Unlock) की अनुमति जारी की थी, साथ ही नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया था। छत्तीसगढ़ कई जिलों में कंप्लीट अनलॉक का भी आदेश जारी हो गया है। राजनांदगांव, बालोद, जशपुर सहित कुछ अन्य जिलों में दुकानों को खोलने और बंद करने का प्रतिबंध हटा लिया गयाहै। हालांकि कई जिलों से वीकली लॉकडाउन का फैसला भी अब वापस ले लिया गया है।

 Raipur Unlock: Raipurians now get exemption from night curfew, shops will open till 10 pm
Raipur Unlock

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *