BIG BREAKING : कल से रायपुर में 5 पालियों में खुलेंगी सभी दुकानें, एक दिन...

BIG BREAKING : कल से रायपुर में 5 पालियों में खुलेंगी सभी दुकानें, एक दिन…

raipur unlock, lockdown end in raipur, navpradesh,

raipur unlock, lockdown end in raipur,

रायपुर/नवप्रदेश। राजधानी रायपुर (raipur) शुक्रवार से अनलॉक (unlock) हो रहा है। रायपुर (raipur) जिला प्रशासन ने व्यापारियों के साथ बैठक के बाद दुकानों व होटल-रेस्टोरेंट को खोलने को लेकर नई गाइडलाइन (new guideline) जारी कर दी गई है। ।

अनलॉक (unlock) नयी गाइडलाइन (new guideline) के मुताबिक सप्ताह में अब सिर्फ 6 दिन ही दुकानें खुल सकेंगी। रविवार को सभी तरह की दुकानें बंद रहेंगी। व्यापारी संगठनों ने इस बाबत अपनी सहमति दे दी है। गुरुवार को रायपुर (raipur) कलेक्टर (collector) एस भारतीदासन और एसपी अजय यादव के साथ व्यापारी संगठनों की एक घंटे की बैठक हुई।

पांच अलग-अलग पालियों में खुल सकेंगी दुकानें

जिला प्रशासन की तरफ से 5 अलग-अलग पालियों में दुकान संचालन का निर्णय लिया है। सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक किराना दुकानें खोली जायेगी। किराना स्टोर्स के साथ-साथ प्रोविजन स्टोर्स भी खुलेंगे। वहीं सुबह 6 बजे से 12 बजे तक फल, सब्जी और दूध की दुकानों को खोलने की इजाजत दी जायेगी। होटल और रेस्टोरेंट भी खोले जायेंगे ।

कलेक्टर (collector) एस भारतीदासन के मुताबिक सुबह 10 बजे से शाम से 9 बजे तक होटल व रेस्टोरेंट खोले जायेंगे। रात 10 बजे तक इन होटलों से होम डिलेवरी की सुविधा लोगों को रहेगी। वहीं सुबह 11 बजे से अन्य दुकानें संचालित की जायेगी। कपड़ा, जूता चप्पल, कपड़ा, हार्डवेयर, बर्तन सहित अन्य दुकानें खोली जायेगी। ये दुकानें शाम 7 बजे तक खोली जायेगी।

वहीं ठेले पर खाद्य सामिग्री बेचने वालों को दो पाली में दुकान लगाने की इजाजत होगी। सुबह 6 बजे से 9 बजे तक ठेले लगाये जायेंगे, वहीं शाम में 5 बजे से 8 बजे तक ठेले पर खाद्य सामिग्री बेचने की इजाजत दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *