BIG BREAKING: रायपुर में दाे मंजिली इमारत गिरी, होटल में काम कर रहे... |

BIG BREAKING: रायपुर में दाे मंजिली इमारत गिरी, होटल में काम कर रहे…

raipur two story building collapse, hotel worker narrow escape, navpradesh,

raipur two story building collapse

रायपुर/नव प्रदेश। रायपुर (raipur two story building collapse)  शुक्रवार की दोपहर एक दाे मंजिली इमारत भराभराकर ढह गई। इस इमारत में एक हाेटल (hotel worker narrow escape) संचालित था। यहां बनाए जाने वाले विभिन्न खाद्य पदार्थ शहर की अन्य दुकानों पर बेचे जाते हैं।

मामला रायपुर (raipur two story building collapse) के खमतराई थानाक्षेत्र का है। जैसे ही बिल्डिंग (building) गिरने लगी वहां स्थित होटल (hotel worker narrow escape) काम कर रहे लोग बाहर निकल गए। जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार इमारत से सटकर एक कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट का काम चल रहा था, जिसके लिए करीब 10 फीट गहर बड़ा गड्‌ढा खोदा गया था।

होटल में काम कर रहे लोगों का कहना है कि इसी गड्‌ढे के कारण इमारत की नींव कमजोर होती गई, जिसके कारण शुक्रवार को इमारत भरभराकर गिर गई। रायपुर में हुए इस हादसे को लेकर हाेटल संचालक  का कहना है कि बाजू में चल रहे काम में बरती जा रही लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *