Raipur Traffic Police Warned : रायपुर पुलिस की वाहन चालकों से अपील, सावधान… इन रास्तों में रहेगी भीड़

Raipur Traffic Police Warned : रायपुर पुलिस की वाहन चालकों से अपील, सावधान… इन रास्तों में रहेगी भीड़

FILE PHOTO RAIPUR POLICE

FILE PHOTO RAIPUR POLICE

रामनवमी के अवसर पर श्री राम मंदिर VIP रोड, जंवारा विसर्जन एवं शोभा यात्रा के चलते जीई रोड, मालवीय रोड, सदर बाजार, रामसागर पारा एमजी रोड एवं पुरानी बस्ती रोड रहेगी बाधित

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Traffic Police Warned : रामनवमी और जंवारा विसर्जन एवं शोभा यात्रा के चलते राजधानी रायपुर में यातायात प्रभावित रहेगा। इसलिए रायपुर पुलिस ने अलर्ट और अपील जारी किया है। रायपुर पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है और सावधान किया है कि इन रास्तों में रहेगी भीड़ इसलिए वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग का करें चयन।

बता दे कि कल बुधवार को 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर रायपुर शहर के वीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर में भक्त जनों की अपार भीड़ होने की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस रायपुर व्हीआईपी रोड एवं एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन चालकों से अपील की है कि एयरपोर्ट आवागमन करने वाले वाहन चालक- तेलीबांधा थाना तिराहा- श्री राम मंदिर तिराहा – अग्रसेन धाम- जोरा -सेरीखेड़ी -नया रायपुर होकर या तेलीबांधा एक्सप्रेसवे – फुण्डहर चौक- माना पीटीएस चौक होकर आवागमन करें।

इसी प्रकार रामनवमी के अवसर पर सुबह से ही शहर के विभिन्न स्थानों से जंवारा विसर्जन होगा, प्रमुख रूप से पुरानी बस्ती, आमापारा मार्ग बाधित होने की संभावना रहेगी। अतः पुरानी बस्ती, आमापारा, तात्यापारा की आवागमन करने वाले वाहन चालक अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें, एवं रात्रि 9:00 बजे से रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा नवीन बाजार से प्रारंभ होकर शारदा चौक- जय स्तंभ चौक- मालवीय रोड -सदर बाजार- आजाद चौक- मोमिनपारा- ललिता चौक -बढ़ई पारा- रामसागर पारा- राठौर चौक -एमजी रोड-शारदा चौक से वापस नवीन बाजार तक जाएगी अतः रात्रि 8:00 बजे से इस मार्ग की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालकों से अपील है कि अन्य मार्ग का उपयोग करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *