raipur to raigarh चलेगी अत्याधुनिक थ्री फेज मेमू ट्रेन

raipur to raigarh चलेगी अत्याधुनिक थ्री फेज मेमू ट्रेन

raipur to raigarh, luxury, facilities, high tec, 3 phase memu train, rack, navpradesh

three phase memu train

रायपुर-रायगढ़-रायपुर मेमू फास्ट पैसेंजर में होंगे अत्याधुनिक रेक

रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर से रायगढ़ (raipur to raigarh) के बीच लग्जरी सुविधा (luxury facilities) युक्त अत्याधुनिक (high tec) थ्री फेज मेमू ट्रेन (3 phase memu train) चलेगी। रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत चलने जा रही इस थ्री फेज मेमू ट्रेन (3 phase memu train) को अआईसीएफ ने बनाया है।

थ्री फेज रैक (3 phase memu rack) को बनाने में ट्रेन -18 (वंदे भारत एक्सप्रेस) की कई डिजाइन विशेषताओं को अपनाया गया है। इसका ढांचा स्टेनलेस स्टील से बना है। थ्री फेज मेमू रैक (3 phase memu train) की सुविधा रायपुर-रायगढ़-रायपुर फास्ट पैसेंजर में देखने को मिलेगी।

थ्री फेज कोच (3 phase coach) में कई यात्री अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इनमें एलईडी आधारित यात्री सूचना प्रणाली (जिससे यात्री को आगामी स्टेशन, ट्रेन की गति आदि केे बारे में जानकारी मिलेगी।), सीसीटीवी कैमरे, एलईडी लाइटिंग, बायो-टॉयलेट और एयर स्प्रिंग्स युक्त आरामदायक सीटिंग शामिल हैं।

गड़बड़ी का सिग्रल मिल जाता है चालक दल को

यहीं नहीं इसका रैक (rack) प्रोटेक्शन – एंटी फायर प्रोटेक्शन सिस्टम कोच में आग लगने पर सक्रिय हो जाता है। इसके पेन्टोग्राफ में सेव ऑटोमैटिक ड्रॉप डिवाइस और डिटेक्शन डिवाइस भी है जो गति के दौरान गड़बडिय़ों का पता लगाता है और चालक दल को सिग्नल भेजता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *