BIG NEWS: छग के लिए राहत की खबर, दो-तीन दिन में...

BIG NEWS: छग के लिए राहत की खबर, दो-तीन दिन में…

raipur tiwari couple, pirate, rescue, navpradesh,

raipur tiwari couple, rescued from pirates

रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर (raipur tiwari couple) के तिवारी दंपति  को समुद्री लुटेरों (pirate) के चंगुल से छुड़ा लिया गया (rescue) है। यह छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर है। समुद्री लुटेरों (pirate) द्वारा अपहृत (abduct) किए गए रायपुर के तिवारी दंपति को छुड़ा लिया गया है।

raipur tiwari couple, pirate, rescue, navpradesh,

बता दें कि रायपुर (raipur tiwari couple) के भनपुरी निवासी विजय तिवारी मर्चेंट नेवी के चीफ इंजीनियर हैं। वे अपनी पत्नी समेत जिस जहाज पर सवार थे। उसे नाइजीरिया के समुद्री इलाके में लुटेरों ने अपने निशाने पर ले लिया था।

समुद्री लुटेरों ने किया था अपहरण

  • लुटेरों (pirate) विजय तिवारी उनकी पत्नी  अंजु तिवारी समेत 18 भारतीयों का अपहरण कर लिया था।
  • अब तिवारी दंपति (tiwari couple) समेत सभी 18 भारतीयों को छुड़ा लिया गया है।
  • ये सभी लोग नाइजीरिया सरकार के कब्जे में है। सभी का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है।
  • दो-तीन दिन में ये सभी लोग मुंबई लौट आएंगे।  इस खबर से छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *