Raipur में हनी ट्रैप, युवती ने छात्र को प्रेमजाल में फंसाया, ऐंठे डेढ़ लाख, छात्र ने …   |

Raipur में हनी ट्रैप, युवती ने छात्र को प्रेमजाल में फंसाया, ऐंठे डेढ़ लाख, छात्र ने …  

Raipur, student blackmail, girl deceive, honey trap, navpradesh,

raipur, student blackmailed

रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर (Raipur, student blackmail) में एक युवती (girl deceive) द्वारा छात्र को अपने प्रेमजाल (honey trap) में फंसाकर उसे  फंसाने का मामला सामने आया है। छात्र लॉ की पढ़ाई कर रहा है और उसने इस मामले की शिकायत रायपुर (Raipur student blackmail) डीडी नगर पुलिस थाने में दर्ज कराई है।

ऐसा अस्पताल जहां स्ट्रेचर, व्हील चेयर से ढो रहे दवा और फाइलें, कंधों के सहारे मरीज

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवती ने (girl deceive) पहले छात्र को अपने प्रेमजाल (honey trap) में फंसासा फिर उसके साथ अपने अंतरंग संबंधों का वीडियो बना लिया है। फिर युवक पर शादी का दबाव डालने लगी। आरोपी युवर्ती ने लॉ के छात्र को ब्लैकमेल कर अब तक डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए और उसका यह सिलसिला बदस्तूर जारी था।

छत्तीसगढ़ के इन दो अफसरों के विवाद में आया नया मोड़, अब राजस्व विभाग ने…

छात्र ने इससे निजात पाने के लिए मामले की शिकायत पुलिस  से कर दी अब पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं दूसरी ओर युवती ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को खारिज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *