Raipur Spa Racket : लक्ज़री की आड़ में वासना का धंधा…! रायपुर के स्पा सेंटर में गुप्त कैमरों से मिली ‘हॉट ट्रेल’…संचालिका फरार…

रायपुर, 27 मई| Raipur Spa Racket : राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक मशहूर लक्ज़री वेलनेस सैलून एंड स्पा सेंटर में पुलिस ने देह व्यापार के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। लेकिन इस बार कहानी में एक नया ट्विस्ट है—पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस स्पा सेंटर में गुप्त कैमरों की मदद से ग्राहकों और कर्मचारियों की गतिविधियों की रिकॉर्डिंग की जा रही थी, जिससे यह संदेह और गहरा गया है कि इस धंधे के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क हो सकता है।
पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जब छापेमारी की, तो मौके से आपत्तिजनक सामग्री के साथ कुछ रिकॉर्डिंग उपकरण भी जब्त किए। यह पहली बार (Raipur Spa Racket)है जब किसी स्पा रैकेट में वॉयुरिज्म (Voyeurism) और डिजिटल ब्लैकमेलिंग की संभावना भी सामने आ रही है।
महिला संचालिका फिलहाल फरार है और पुलिस ने उसके मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर शहर के 80 से अधिक स्पा सेंटरों में एक विशेष टीम द्वारा औचक निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा (Raipur Spa Racket)है।
स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में इस खुलासे के बाद दहशत का माहौल है। कई लोग अब इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कहीं उनकी प्राइवेट रिकॉर्डिंग्स का गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ।