Raipur Shoe Traders : जूता कारोबारी गौहर अली की 3 दुकानें सील…नहीं चुकाया 2.80 करोड़ का कर्ज
रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Shoe Traders : निजी फायनेंस कंपनी का 2.80 करोड़ का कर्ज नहीं चुकाने वाले जूता कारोबारी गौहर अली की तीन दुकानों को गुरुवार को प्रशासन ने सील कर दिया है। प्रशासनिक अमला दोपहर को दुकान सील करने पहुंचा तो कारोबारी और रिश्तेदार हंगामा करने लगे।
गोलबाजार पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्हें हाईकोर्ट (Raipur Shoe Traders) के आदेश की कॉपी दिखाई गई । उसके बाद तीनों दुकान को सील कर दिया गया। चर्चा है कि कारोबारी ने मार्केट से भारी कर्ज लिया है। इसे लेकर कई बार विवाद भी हो चुका है।
पुलिस अफसरों ने बताया कि कारोबारी गौहर अली की शास्त्री बाजार में बॉम्बे फुटवेयर के नाम से दुकान है। तीन दुकान में उनका कारोबार चल रहा था। उन्होंने दुकान को गिरवी रखकर कुछ साल पहले निजी फायनेंस कंपनी से कर्ज लिया था। उन्होंने कुछ दिनों तक कर्ज जमा किया। उसके बाद 2 करोड़ 80 लाख रुपए जमा नहीं किया। फायनेंस कंपनी ने उन्हें समय भी दिया। इसके बाद भी कारोबारी (Raipur Shoe Traders) ने कर्ज नहीं चुकाया। कंपनी ने हाईकोर्ट में अपील की। कोर्ट ने तीनों दुकानों को कुर्क कर दिया है।