Lockdown 2 : पुलिस के डर से सड़क पर बेवजह घूमने वाले घरों में दुबके |

Lockdown 2 : पुलिस के डर से सड़क पर बेवजह घूमने वाले घरों में दुबके

Raipur, Section 144, district, last day, police lockdown 2,

Raipur

-लॉकडाउन के बीच सख्ती का आज तीसरा दिन

रायपुर। राजधानी रायपुर (Raipur) सहित पूरे जिले में लागू धारा 144 (Section 144 district) का आज तीसरा और अंतिम दिन (last day) है। मगर पुलिस (police) की सख्ती बरकरार है। सड़कों पर किसी भी तरह की हलचल नजर नहीं आ रही है। यह सख्ती आज शाम 5 बजे तक लागू रहेगा, लेकिन इसके बाद भी लॉकडाउन (lockdown) का सख्ती से ही पालन कराया जाएगा।

लॉकडाउन-2 (lockdown 2) के दौरान ही जिला प्रशासन ने 16 अपै्रल की शाम 5 बजे से आज 19 अपै्रल की शाम 5 बजे तक रायपुर (raipur) जिले में धारा 144 लागू (Section 144 district) किया हुआ है। पुलिस प्रशासन (Police administration) ने भी बढ़ी मुस्तैदी से जिले में चौकसी बढ़ाते हुए आवाजाही को काफी हद तक सीमित कर दिया। सड़कों पर बेवजह निकलने वालों पर जमकर सख्ती बरती गई।

इसका नतीजा यह रहा कि बीते तीन दिनों में शहर के किसी भी इलाके से यहां तक की पूरे जिले से कोई बड़ी खबर निकलकर सामने नहीं आई। आमजनों ने भी इस सख्ती का पूरी शिद्दत के साथ पालन किया। सड़कों पर बाइक लेकर निकलने वाले युवाओं के मन में भी पुलिस का डर दिखा और इन तीन दिनों में शहर में सर्वत्र सन्नाटा पसरा रहा।

इसे लेकर पुलिस और जिला प्रशासन के अफसरों ने राहत की सांस ली है। इस सख्ती के आज तीसरे और अंतिम दिन भी पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। शहर के प्रत्येक चौराहे पर तैनात पुलिस के जवान सड़क पर निकलने वाले लोगों से पूरी पूछताछ कर रही है।

मेडिकल और दवाई के नाम पर बाहर निकलने वालों से बकायदा डॉक्टर की पर्ची देखी जा रही है, संतुष्टि होने पर ही ऐसे लोगों को आगे बढऩे दिया जा रहा है। कुल मिलाकर यह सख्ती केवल इसीलिए है कि जिले में स्थिति सामान्य रहे और आमजन भी सुरक्षित रहें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *