BREAKING: रायपुर में कारोबारी के घर डकैती, कट्टा दिखाकर लूट लिए 50 लाख रु |

BREAKING: रायपुर में कारोबारी के घर डकैती, कट्टा दिखाकर लूट लिए 50 लाख रु

raipur robbery, businessman home, 50 lakh rupees loot, navpradesh,

raipur robbery, businessman home

रायपुर/नवप्रदेश। राजधानी (raipur robbery) में शुक्रवार की रात बदमाशों ने एक व्यापारी (businessman home) के घर 50 लाख रुपए (50 lakh rupees loot) की डकैती को अंजाम दे दिया।

चार बदमाशों ने व्यापारी के घर में घुसकर सदस्यों को कट्टा दिखाकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना देवेंद्र नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत त्रिमुर्ति नगर की है।

चारों बदमाश प्लाइवुड कारोबारी (businessman home)  बजरंग शर्मा के घर में घुसे और परिवारवालों को कट्टा दिखाकर 50 लाख रुपए (50 lkah rupees loot) लूट ले गए। रायपुर (raipur robbery)  में हुई वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए अभियान शुरू कर दिया है।

घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गृहमंत्री को किसी बात की जानकारी नहीं होती। राज्य में चाकू और बंदूक की नोंक पर लूट, डकैती जैसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रदेश की कानून व्यवस्था और सरकार दोनों भगवान भरोसे चल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *