BIG BREAKING : रायपुर में कल खुली रहेंगी राखी व मिठाई की दुकानें, पढ़ें टाइमिंग

BIG BREAKING : रायपुर में कल खुली रहेंगी राखी व मिठाई की दुकानें, पढ़ें टाइमिंग

raipur, raksha bandan, rakhi and mithai shop, open,

raipur rakhi shop to open on raksha bandan

रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर (raipur) में सोमवार को रक्षा बंधन (raksha bandhan) के अवसर पर राखी व मिठाई की दुकानें (rakhi and mithai shop) खुली (open) रहेंगे।

कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने इस संबंध का आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक, सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक राखी व मिठाई की दुकानें (rakhi and mithai shop) खुली (open) रह सकेंगी।

जबकि इसके पहले जारी किए गए आदेश में ऐसी किसी भी छूट से इनकार कर दिया गया था। लेकिन व्यापारियों द्वारा लगातार छूट की मांग की जा रही थी। माना जा रहा है कि इसीके मद्देनजर लोगों तथा व्यापारियों की सुविधा को देखते हुए रायपुर (raipur) कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *