Raipur Police's Relief Campaign : पुलिस अंकल और टीआई सर ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को बताये नशे को ना ज़िन्दगी को हां कैसे करें...

Raipur Police’s Relief Campaign : पुलिस अंकल और टीआई सर ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को बताये नशे को ना ज़िन्दगी को हां कैसे करें…

Raipur Police's Relief Campaign :

Raipur Police's Relief Campaign :

मंदिर हसौद थाना पुलिस ने सरकारी स्कूल के नौनिहालों को समझाया जिंदगी और खुशहाल परिवार को बर्बाद कर देता है नशा

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Police’s Relief Campaign : नौनिहालों और खासतौर पर सरकारी स्कूलों के बढ़ते बच्चों को मंदिर हसौद थाना प्रभारी सचिन सिंह ने मातहतों के साथ सिखाया नशे को ना कैसे करें और ज़िन्दगी को हां। टीआई सचिन सिंह के साथ थाना बल मंदिर हसौद ने गांव की सरकारी स्कूलों में निजात अभियान का सामाजिक पहलू भी समझाया। बच्चों ने भी अपने बीच पुलिस ने परिवार के सदस्य की तरह गलत और सहीं का उदहारण बताया तो नशे को किसी भी स्थिति में नकार देने का वादा किया।

स्कूली छात्र-छात्राओं दौरान थाना प्रभारी सचिन सिंह और स्टाफ ने रायपुर एसएसपी संतोष सिंह द्वारा लगातार नशे के विरुद्ध निजात नामक अभियान से वाकिफ करवाया। स्टाफ ने बच्चों को तमाखू, धूम्रपान और शराब से होने वाले शारीरिक नुकसान के साथ ही परिवार में कलह की वजह बताते हुए काउंसलिंग भी किया। तकरीबन 2 घंटे तक गांव की सरकारी स्कूलों में मंदिर हसौद थाना पुलिस ने स्कुल स्टाफ से भी नशे के विरुद्ध अभियान के लिए चर्चा की।

थाना प्रभारी सचिन सिंह ने बताया की इस अभियान का प्रचार वो अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर लगातार कर रहे हैं जिसमे आम जनता का भी उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है। साथ ही टीआई सिंह ने बताया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत पुलिस लगातार अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। इस अभियान के चलते लोगों में नशे के विरुद्ध जागरूकता भी आने लगी है ऑर्डर आगे भी यह अभियान नरंतर जारी रहेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *