Raipur Police's Relief Campaign : 'निजात' के समर्थन में उतरे सेना के जवान, से नो टू ड्रग्स ' का संदेश दिया

Raipur Police’s Relief Campaign : ‘निजात’ के समर्थन में उतरे सेना के जवान, से नो टू ड्रग्स ‘ का संदेश दिया

Raipur Police's Relief Campaign :

Raipur Police's Relief Campaign :

रविवार की सुबह 8 किलोमीटर की मैराथन दौड़ लगा कर आर्मी जवानों ने दिया ‘से नो टू ड्रग्स’ का संदेश

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Police’s Relief Campaign : राजधानी रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के समर्थन में अब सेना के जवान भी उतर गए हैं। आज रविवार की सुबह 8 किलोमीटर की मैराथन दौड़ लगा कर आर्मी जवानों ने ‘से नो टू ड्रग्स’ का संदेश दिया।

पुलिस लगातार नशे के सौदागरों की धर पकड़ कर रही है तो वहीँ दूसरी ओर आम जनता को ‘से नो टू ड्रग्स’ का प्रचार करते हुए नशे से दूर रहने की सलाह भी दे रही है। इस अभियान के चलते अभी तक रायपुर पुलिस द्वारा 341 जागरूकता कार्यक्रम किया।

जिसमे आम जनता का भी बढ़ चढ़ कर पुलिस को सहयोग मिल रहा है। वहीँ नशे के की लत आदि लोगों को थानों में बुलाकर उनकी लगातार काउंसलिंग भी की जा रही है। इसी में आम जनता के बाद अब आर्मी के जवान भी इस अभियान में सहयोग करने मैदान में उतर गए है।

रविवार की सुबह पुलिस जवानों के साथ एनडीआरएफ और आर्मी के अधिकारी एवं जवानों ने 8 किलोमीटर की मैराथन दौड़ लगाकर ‘नशे को न , ज़िन्दगी को हां ‘ का सन्देश देते हुए पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने का सन्देश दिया। इस कार्यक्रम में रायपुर ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह , मंदिरहसौद ठना प्रभारी सचिन सिंह भी उपस्थित रहे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *