Raipur Police's Anti-Drug Campaign : कार्रवाई के बाद भी आखिरकार क्यों थम नहीं रहा नशे का कारोबार…

Raipur Police’s Anti-Drug Campaign : कार्रवाई के बाद भी आखिरकार क्यों थम नहीं रहा नशे का कारोबार…

Raipur Police's Anti-Drug Campaign :

Raipur Police's Anti-Drug Campaign :

नशे के विरूद्ध निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस कर रही शराब, गांजा और सूखा नशा के धंधेबाजों पर कार्रवाई

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Police’s Anti-Drug Campaign : रायपुर पुलिस के SSP संतोष सिंह के सख्त निर्देशों के बाद भी आखिरकार क्यों राजधानी रायपुर में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि SSP सिंह के निर्देशों और उनके द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस रोजाना ही कार्रवाई कर रही है।

इतनी सख्ती और ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद भी रायपुर में नशे का गोरखधंधा करने वालों पर अंकुश नहीं लगने से निजात अभियान महज खानापूर्ति ही लगने लगी है।

बावजूद इसके रायपुर के हर कोने में अवैध देसी-विदेशी शराब, ओडिशा का गांजा और महाराष्ट्र तथा झारखंड जैसे सीमावर्ती राज्यों से राजधानी रायपुर में सूखा नशा बेख़ौफ़ लाया जा रहा है। अवैध शराब तो मध्यप्रदेश और नागपुर के रास्ते आता है इसी तरह ओडिशा और आंध्र प्रदेश की सीमा से व्हाया छत्तीसगढ़ गांजा की खेप तस्करी होती है।

रायपुर पुलिस की निजात कार्यक्रम के तहत आज भी कार्रवाई हुई। जिसमें जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 3420 रुपए बताई जा रही है। थाना टिकरापारा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गोकुल नगर पशु चिकित्सालय के पास से नशे के कारोबार करने वाले एक व्यक्ति के कब्जे से कुल 6.840 लीटर से ज्यादा मात्रा में देशी मदिरा जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

आरोपी मोहम्मद तबरेज खान पिता मोहम्मद ताज खान उम्र 38 साल बृज नगर गली नंबर 04 थाना टिकरापारा रायपुर को गोकुल नगर पशु चिकित्सालय में अवैध शराब के साथ रंगेहाथ पकडा गया। कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे TI टिकरापारा, ASI सुशील शुक्ला, आरक्षक टुकेश्वर रजक, मिथलेश पटेल, अरूण कुमार ध्रुव, अश्वनी टंडन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

बता दें कि संतोष कुमार सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभारी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

https://twitter.com/Navpradesh/status/1784904182429843696

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *