Raipur Police's Action Before Elections : कुख्यात भीम उर्फ़ रावण और जुबैर तड़ीपार

Raipur Police’s Action Before Elections : कुख्यात भीम उर्फ़ रावण और जुबैर तड़ीपार

Raipur Police's Action Before Elections :

Raipur Police's Action Before Elections :

चुनाव के पहले प्रशासन का सख्त एक्शन, राजधानी के बॉर्डर इलाकें में भटकते ही होंगे सीधे गिरफ्तार

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Police’s Action Before Elections : राजधानी पुलिस शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर गंभीर नजर आ रही है। इसलिए रायपुर के भीम उर्फ रावण मधुकर समेत दो कुख्यात आरोपियों को कोर्ट के आदेश से जिला बदर किया है।

इन आरोपियों पर अलग-अलग मामलों पर 17 अपराध दर्ज थे।

विकास उर्फ भीम उर्फ रावण मधुकर पिता राम सेवा मधुकर उम्र 23 वर्ष निवासी इंद्रा नगर शुक्रवारी बाजार बिरगांव थाना उरला जिला रायपुर एवं मोहम्मद जुबेर पिता असफाक उम्र 20 वर्ष निवासी गाजी नगर बिरगांव थाना उरला जिला रायपुर के हैं।

विरुद्ध जिला दंडाधिकारी रायपुर द्वारा रायपुर तथा सीमावर्ती जिला दुर्ग, धमतरी,महासमुंद, गरियाबंद, बलौदा बाजार के सीमाओं में बिना सक्षम न्यायालय की अनुमति के प्रवेश न करने आदेशित किया गया है।

इसलिए राजधानी के कुख्यात आरोपियों को चुनचुनकर गिरफ़्तारी और तड़ीपार करने लायक मुजरिमों पर सख्त है। जिला बदर के बाद अब ये रायपुर और उसकी सीमावर्ती जिलो में भी प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

आरोपी विकास उर्फ भीम उर्फ रावण मधुकर

उम्र 23 वर्ष निवासी इंद्रा नगर शुक्रवारी बाजार बिरगांव थाना उरला के विरुद्ध थाना उरला में वर्ष 2018 से 2023 के बीच लोगों को डराना धमकाना, गुण्डागर्दी, अवैध रूप से चाकू रखकर लहराते हुये लोगों को डराना धमकाना, नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाना, जुआ खेलना जैसे संगीन 6 अपराध थाना उरला रायपुर में पंजीबद्ध हुए हैं।

आरोपी मोहम्मद जुबेर पिता असफाक

उम्र 20 साल साकिन गाजीनगर थाना उरला जिला रायपुर द्वारा भी थाना उरला के साथ-साथ रायपुर जिला के थाना खमतराई अंतर्गत विगत कुछ वर्षो 2018 से 2023 तक अनावेदक अपराध में संलिप्त रहा है।

इसके विरुद्ध गुण्डागर्दी करना, मारपीट करना, चाकूबाजी करना, गंदी-गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देना, कैची से वार कर चोट पहुंचाया, लूटपाट जैसे संगीन अपराधों के कुल 11 अपराध थाना उरला एवं थाना खमतराई में पजीबद्ध रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *