Raipur Police Team Will Get Award : आईजी रायपुर अमरेश मिश्रा ने किया 20 हजार नकद इनाम का एलान

Raipur Police Team Will Get Award : आईजी रायपुर अमरेश मिश्रा ने किया 20 हजार नकद इनाम का एलान

Raipur Police Team Will Get Award :

Raipur Police Team Will Get Award :

CM विष्णुदेव, डिप्टी CM विजय शर्मा और SSP संतोष सिंह भी कर सकते हैं घोषणा

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Police Team Will Get Award : लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के गुर्गों को गिरफ्तार करने वाली रायपुर पुलिस और क्राइम की टीम की मुस्तैदी की प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय के बाद अब रायपुर रेंज आईजी अमरेश ने जमकर तारीफ़ की है।

IG रायपुर रेंज ने कहा टीम को बधाई देते हुए मैं 20 हज़ार रूपए नगद इनाम देने की घोषणा करता हूं। IG श्री मिश्रा ने नव प्रदेश को बताया कि खतरनाक और शातिर गैंग के शूटरों को पकड़ने में रायपुर पुलिस टीम ने बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन किया।

पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने सराहना करते हुए कहा की केंद्रीय ख़ुफ़िया एजेंसियों से जानकारी मिलते ही तत्काल हमारी रायपुर पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए धैर्य, बहादुरी और योजनाबद्ध तरीके का जो प्रदर्शन करते हुए एक बड़ी वारदात को रोका है वह तारीफे काबिल है।

पूरे मामले के लिए अलग अलग टीम का गठन किया और वारदात को अंजाम देने से पहले ही सभी आरोपियों को कड़ी मशक्कत के बाद बिना किसी नुकसान के सभी आरोपियों को आखिरकार गिरफ्तार करने में हमारी टीम सफल हुई है। IG रायपुर रेंज ने कहा टीम को बधाई देते हुए मैं 20 हज़ार रूपए नगद इनाम देने की घोषणा करता हूं।

CM साय ने भी की थी रायपुर पुलिस की प्रशंसा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी CM विजय शर्मा समेत IG अमरेश मिश्रा और SSP संतोष सिंह ने पूरी टीम की भूरी भूरी प्रशंसा किये थे। लेकिन चौंकाने वाली बात है कि किसी ने भी खतरनाक गैंग के गुर्गों को जान हथेली में रखकर बिना किसी केज्युल्टी के गिरफ्तार करने वालों को पुरस्कृत या सम्मानित करने की घोषणा समाचार लिखे जाने तक नहीं किये। एकमात्र IG रायपुर रेंज ने ही अपनी फ़ोर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए 20 हजार रूपये नकद पुरस्कार देने का एलान किया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *