Raipur पुलिस ने कारोबारी सोमानी को छुड़ा लिया अपहरणकर्ताओं के चंगुल से |

Raipur पुलिस ने कारोबारी सोमानी को छुड़ा लिया अपहरणकर्ताओं के चंगुल से

raipur police rescued somani, abducted businessmen pravin somani, navpradesh,

rapur police rescued somani

रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर (raipur police rescued somani) के सिलतरा इलाके से अपहृत कारोबारी (abducted businessmen pravin somani) प्रवीण सोमानी को आखिरकार रायपुर (raipur police rescued somani)

पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सुरक्षित रिहा (rescued) करा लिया है। बताया जा रहा है कि प्रवीण सोमानी को उत्तरप्रदेश के किसी स्थान से छुड़ाया गया है। पुलिस सोमानी को साथ में लेकर रायपुर के लिए रवाना हो चुकी है।

गुरुवार सुबह तक वे रायपुर पहुंच चुके होंगे। ज्ञात हो कि अपहृत कारोबारी (abducted businessmen pravin somani) प्रवीण सोमानी का रायपुर (raipur police rescued somani)  के सिलतरा से 8 जनवरी को अपहरण कर लिया गया था। इस अपहरण के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपहृत कारोबारी प्रवीण सोमानी की तलाश के लिए आठ टीम बनाकर देश के अलग-अलग राज्यों में भेजी गई थी।

रायपुर पुलिस के एसएसपी आरिफ शेख खुद इस मामले की जांच में जुटे थे। वहीं बुधवार रात खबर आई कि कारोबारी प्रवीण को उत्तरप्रदेश के किसी शहर से पुलिस ने सुरक्षित अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है। गुरुवार को सोमानी के साथ रायपुर पहुंचने पर पुलिस इस मामले में कोई बड़ा खुलासा कर सकती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *