Raipur Police Recovered 46 Lakh Cash : रायपुर पुलिस को जांच में मिले 46.78 लाख रूपये, नगदी रकम जप्त

Raipur Police Recovered 46 Lakh Cash : रायपुर पुलिस को जांच में मिले 46.78 लाख रूपये, नगदी रकम जप्त

Raipur Police Recovered 46 Lakh Cash :

Raipur Police Recovered 46 Lakh Cash :

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Police Recovered 46 Lakh Cash : राजधानी रायपुर पुलिस ने आज एक ही दिन में दो अलग अलग कार्रवाइयों में कुल 46.78 लाख रूपये नगदी रकम बरामद की। पुलिस थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सदर बाजार अंबा देवी मंदिर के सामने गली में संदिग्धों की चेकिंग के दौरान 40 लाख तो थाना मंदिर हसौद पुलिस एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम ने एक कार से 6 लाख 78 हजार 580 रूपये नगदी जप्त की।

बताते हैं कि एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर हड़बड़ा कर भागने का प्रयास करने लगा जिस टीम द्वारा रोक कर हाथ में रखें ब्राउन बैग को चेक करने पर नगदी रकम 40,00,000/रुपए (चालीस लाख रुपए) रखे मिला।

टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति से नगदी रकम के संबंध में पूछताछ करने एवं परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा नगदी रकम के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कियाा गया। व्यक्ति के कब्जे से नगदी रकम 40,00,000/- (चालीस लाख रूपये) थाना सिटी कोतवाली में जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा गठित कमेटी में भेजा जा रहा है।

थाना मंदिर हसौद में आज ही कार से मेला था 6 लाख

थाना मंदिर हसौद पुलिस एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कार को चेक करने पर कार में नगदी रकम रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति के कब्जे से नगदी रकम 6,78,580/- (छः लाख अठत्तर हजार पांच सौ अस्सी रूपये) थाना मंदिर हसौद में जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा गठित कमेटी में भेजा जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *