Raipur Police Disclosed : भीषण गर्मी में फार्म हॉउस का सबमर्सिबल मोटर पंप चुराने वाले गिरफ्तार

Raipur Police Disclosed : भीषण गर्मी में फार्म हॉउस का सबमर्सिबल मोटर पंप चुराने वाले गिरफ्तार

Raipur Police Disclosed :

Raipur Police Disclosed :

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Police Disclosed : भीषण गरमी में पानी वाले पंप की बड़े ही शातिराना अंदाज़ में चोरी करने वाले दो आरोपियों को रायपुर पुलिस ने धरदबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी का पंप और केबल भी बरामद हुआ है। थाना मंदिर हसौद अंतर्गत ग्राम पिपरहठ्ठा स्थित फार्म हाउस से सबमर्सिबल मोटर पंप एवं केबल वायर चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक – प्रार्थी नरसिंह राठौर ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम पिपरहठ्ठा में फार्म हाऊस स्थित है। जब वह गया तो देखा कि फार्म हाऊस में लगे बोर मोटर पंप, केबल वायर, एवं लपेटा पाईप नहीं था। प्रार्थी आसपास ढूंढा तो दुसरे के खेत में लपेटा पाईप कटा हुआ पडा मिला। एक सिल्वर कंपनी का 1 एच पी का सबमर्सिबल मोटर पंप एवं केबल वायर करीब 160 फीट नहीं था।

पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 430/24 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जांच के दौरान टीम के सदस्यों द्वारा अनिल भारती एवं तारचंद बांधे को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *