Raipur Police Disclosed The Theft : अपचारी बालक ने सूने घर से की थी सोने और चांदी के मुकुट, सिक्कों की चोरी

Raipur Police Disclosed The Theft : अपचारी बालक ने सूने घर से की थी सोने और चांदी के मुकुट, सिक्कों की चोरी

Raipur Police Disclosed The Theft :

Raipur Police Disclosed The Theft :

करीब 6 लाख रु. कीमत का सोने का मुकुट, चांदी के जेवरात, चांदी का सिक्का, नगदी रकम एवं एटीएम कार्ड जप्त

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Police Disclosed The Theft : थाना टिकरापारा क्षेत्रान्तर्गत पचपेढ़ी नाका स्थित सूने मकान में अपचारी बालक ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। अपचारी बालक के कब्जे से जब्त चोरी किये माल मशरूका में सोने का मुकुट, चांदी के जेवरात, चांदी का सिक्का, नगदी रकम एवं एटीएम कार्ड जप्त पुलिस ने जब्त कर लिया है। जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 6,00,000/- रूपये बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी अभिषेक शर्मा ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मुस्कान रेसीडेंसी पचपेड़ी नाका, टिकरापारा रायपुर में रहता है तथा गोलबाजार रायपुर स्थित प्राचीन शनि मंदिर में पूजा पाठ करता है। घटना 21 जुलाई को शाम करीबन 06.30 बजे प्रार्थी अपने घर में ताला लगाकर अपने दादाजी के साथ मंदिर गया था, कि शाम करीबन 07.30 बजे प्रार्थी अपने दादाजी के साथ वापस घर आकर देखा तो घर के मेन दरवाजा का ताला टूटा हुआ था।

अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था सामान चेक किये तो सोने का मुकुट, चांदी के जेवरात, चांदी का सिक्का, नगदी रकम एवं एटीएम कार्ड नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 585/24 धारा 305, 331(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *