Raipur Police Disclosed The Murder : पत्नी ने प्रेमी को दी पति के कत्ल की सुपारी , हत्या के बाद मनाया जश्न

Raipur Police Disclosed The Murder : पत्नी ने प्रेमी को दी पति के कत्ल की सुपारी , हत्या के बाद मनाया जश्न

Raipur Police Disclosed The Murder :

Raipur Police Disclosed The Murder :

बेरहम पत्नी के अवैध सम्बन्ध की पति को भनक लगने के बाद रची हत्या की साजिश

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Police Disclosed The Murder : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बेरहम पत्नी द्वारा अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कराने का मामला सामने आया है। जहाँ, पत्नी ने अपने प्रेमी अमजद खान और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई, फिर पुलिस से बचने के लिए उसके शव को नदी में बहा दिया। पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

10 जून को पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के खारून नदी पुल पिलर नंबर 4-5 के पास केसरी बगीचा भाठा गांव में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। मृतक के शव पर गोदना के निशान मिले थे। काफी शिनाख्तगी के बाद भी शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने आसपास के थानों से मदद मांगी। इसी बीच मृतक की पहचान खमतराई निवासी विधाता यादव 30 वर्ष के रूप में की गई।

पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि मृतक किराये की ऑटो लेकर चलाने का काम करता था। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस को पता चला कि सिर पर चोट लगने से विधाता की मौत हुई थी। एसएसपी संतोष सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश पुरानी बस्ती पुलिस को दिये।

कॉल डिटेल्स खंगालने से सुलझी गुत्थी

जांच के दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए सायबर सेल रायपुर व थाना पुरानी बस्ती द्वारा टीम गठित कर घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फूटेज व मृतक के करीबियों के मोबाइल नंबरों को खंगालना शुरू किया गया। कॉल डिटेल रिकॉर्ड में पता चला कि मृतक विधाता यादव की पत्नी पति के आटो मालिक अमजद खान से मोबाइल पर बात करती है। जांच में यह भी पता चला कि आटो मालिक अमजद खान का मोबाइल घटना स्थल पर सक्रिय था। पुलिस ने संदेह के आधार पर अमजद को पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की तब सारा खुलासा हुआ।

पत्नी के अवैध संबंध की लग गई थी भनक

आज से 5 महीने पूर्व अमजद खान ने अपने नाम का एक मोबाइल फोन और अपने नाम का एक सिम मीना यादव को दिया था। दोनों के बीच के चल रहे संबंधों की जानकारी एक दिन मृतक को हो गई। मृतक ने अपनी पत्नी मीना यादव के साथ गाली-गलौच कर गुस्से में मारपीट भी की थी। इतना ही नहीं ऑटो मालिक अमजद खान के साथ भी विधाता यादव ने गाली गलौज की थी।

राज खुलने की वजह से कराइ हत्या

अरोपिया मीना यादव और मृतक के बीच जब पत्नी के अवैध सम्बन्ध का राज खुल गया तब अरोपिया ने अपने प्रेमी को उकसाना शुरू किया और फिर दोनों ने मिलकर विधाता यादव की हत्या की साजिश रची। विधाता यादव को अरोपिया का प्रेमी अमजद खान अपने एक अन्य साथी के साथ खारून नदी के पास ले गया और तीनों ने जमकर जाम छलकाए। इसके बाद अमजद ने मृतक को नशे में धुत्त होते देख अपने साथी के साथ मिलकर विधाता की हत्या कर दी और लाश को नदी में बहा दिया।

हत्या के बाद तीनों आरोपियों ने मनाया जश्न

आरोपी अमजद ने विधाता की हत्या की सुचना अपनी प्रेमिका और मृतक की पत्नी अरोपिया मीना यादव को दी लेकिन उसे यकीं नहीं हुआ तब आरोपी अमजद ने लाश की तस्वीर खींच कर अपनी माशूका को भेजी जिसके बाद मीना भी घटना स्टाल पहुँच गई और तीनों आरोपी विधाता यादव की मौत का जश्न मनाने लगे और जमकर शराब छल्काई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *