Raipur Police Breaking : लॉरेंस गैंग के गुर्गे 15 जून तक जेल रिमांड पर
8 दिन की रिमांड के बाद आज 14 दिन के लिए जेल रिमांड पर जेल दाखिल होंगे शूटर
रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Police Breaking : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सुपारी किलर के संदेह में गिरफ्तार 4 आरोपियों को 14 दिन के लिए जेल रिमांड पर भेज दिया गया है। सभी चारों आरोपी युवकों को 15 जून तक के लिए कोर्ट ने जेल अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने सभी कथित सुपारी किलर्स और बिश्नोई गैंग की और जानकारी के लिए रिमांड की डिमांड कोर्ट से नहीं की।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों की आज 8 दिन की पुलिस रिमांड ख़त्म हुई थी। रायपुर पुलिस इन आठ दिनों में आरोपियों से पूछताछ में कुछ खास राजफाश करने वाली बातें नहीं उगलवा पाई हैं। संभवतया आज दोपहर 3 बजे के बाद रायपुर कोर्ट में चरों आरोपियों को पेश कर जेल अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक सुपारी किलर रोहित का डेढ़ महीने का सीडीआर क्राइम ब्रांच खांगल रही है। रायगढ़ और रायपुर में जिन जगहों पर डेढ़ महीने पहले आरोपी रोहित स्वर्णकार ने रेकी की थी उन जगहों पर सबूत की तलाश मे पुलिस को जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
रिमांड के दौरान रायपुर पुलिस को नही मिली आरोपियों से कुछ खास जानकारी। बताते हैं कि 8 दिन की रिमांड ख़त्म होने के बाद आज जेल दाखिल होंगे शूटर। यह मन जाये तो घटनाक्रम में महज चार कथित शूटरों के अलावा पुलिस के पास होम मेड गन और दो भरी हुई मैगजीन के अलावा आरोपियों का नाम पता ही है।