Raipur Police Arrests Inter-State Ganja Smuggler : आरोपी युवक आयुष पांडे से 71 हजार कीमत का गांजा बरामद

Raipur Police Arrests Inter-State Ganja Smuggler : आरोपी युवक आयुष पांडे से 71 हजार कीमत का गांजा बरामद

Raipur Police Arrests Inter-State Ganja Smuggler :

Raipur Police Arrests Inter-State Ganja Smuggler :

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Police Arrests Inter-State Ganja Smuggler : राजधानी पुलिस अंतर्गत थाना गंज रेलवे स्टेशन गेट नम्बर 02 के पास गांजा के साथ 01 अंतर्राज्यीय आरोपी तस्कर को रंगे हाथपकड़ा गया है। रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई में आरोपी मूलतः उत्तर प्रदेश का निवासी है। आरोपी के कब्जे से कुल 07 किलो 100 ग्राम गांजा किया गया है जप्त। जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 71,000/- रूपये बताई गई है।

आरोपी युवक आयुष कुमार पांडे पिता विजय कुमार पांडे उम्र 19 वर्ष साकिन महादेवन टोला आनिक्स मॉल के पास बगुलागंज चौकी थाना कोतवाली जिला फतेहगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 195/2024 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

एसएसपी संतोष सिंह के निर्दशानुसार पुर कार्रवाई की गई है। कार्यवाही में निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी गंज, सउनि. शंकर साहू, आर. महेश महानंद, आर. सुखचंद नेताम, प्र. आर. राजेश निषाद,आर. जितेश मांझी, सौरभ यादव, वीरेंद्र साहू एवं आर. दिनेश वर्मा,आरपीएफ स्टॉफ आरपीएफ पोस्ट रायपुर प्रभारी निरीक्षक एस के दत्त, उप निरीक्षक के.बी. गुप्ता, प्रधान आर.0601067 प्रमोद मेश्राम, प्रधान आर.0700109 विधिचंद बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

लिंक में क्लिक कर देखें गांजा तस्कर की वीडियो…

https://twitter.com/Navpradesh/status/1784537258437054628

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *