Raipur Police Arrested Drug Paddler : नेटफ्लिक्स के वेब-सीरिज ’’मनी हाईस्ट’’ से प्रभावित थे 'कोकिन' सप्लायर

Raipur Police Arrested Drug Paddler : नेटफ्लिक्स के वेब-सीरिज ’’मनी हाईस्ट’’ से प्रभावित थे ‘कोकिन’ सप्लायर

Raipur Police Arrested Drug Paddler :

Raipur Police Arrested Drug Paddler :

धोेतरे मैरिज गार्डन एवं मंदिर हसौद क्षेत्र स्थित सैमरॉक ग्रीन होटल से पकड़ा गया आरोपियों को आरोपी चिराग एवं महिला आरोपी थे पैडलर।*

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Police Arrested Drug Paddler : रायपुर पुलिस ने चार नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। चरों आरोपियों ने खुद की पहचान छिपाने के उद्देश्य से नेटफ्लिक्स के वेब-सीरिज ’’मनी हाईस्ट’’ से प्रभावित होकर सीरीज के किरदारों के नाम पर रखें थे अपने नाम।

प्रकरण का मुख्य सरगना है आयुष अग्रवाल, जिसे ’’प्रोफेसर’’ के नाम से किया जाता था संबोधित। दिल्ली निवासी महेश सिंग खडगा करता है एमडीएमए एवं कोकिन का सप्लाय। नशे की खरीद फरोख्त के लिए व्हॉट्सएप ग्रुप भी बना रखे थे। व्हॉट्सएप गु्रप के माध्यम से ग्राहकों से सम्पर्क लेन-देन ।

नेटफ्लिक्स के वेब-सीरिज मनी हाईस्ट

आरोपियान नेटफ्लिक्स के वेब-सीरिज मनी हाईस्ट से प्रभावित होकर स्वयं की पहचान छिपाने एवं पुलिस से बचने के उद्देश्य सीरिज के किरदारों के नाम पर अपने नाम जैसे प्रोफेसर (आयुष अग्रवाल), लूसीफर (कुसुम हिंदुजा), बर्लिन एवं अन्य रखें थे एवं सभी एक-दूसरे को इन्हीं नामों से सम्बोधित करते थे। सीरिज में मुख्य सरगना का नाम प्रोफेसर रहता है, जिस पर प्रकरण में मुख्य आरोपी आयुष अग्रवाल को प्रोफेसर कहा जाता था।

https://twitter.com/Navpradesh/status/1790325898010394987

आरोपियों से जप्त मशरूका

चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17 अलग – अलग छोटे जिप पॉलिथीन में रखें 2100 मिलीग्राम एम.डी.एम.ए. एवं 6600 मिलीग्राम कोकिन, 01 नग इलेक्ट्रानिक तराजू, 08 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम 86,000/- रूपये, 03 नग सोने की चैन, 01 नग लैपटॉप, 01 नग आई.पेड, 03 नग ए.टी.एम.कार्ड, 01 नग सिम कार्ड तथा ऑडी कार क्रमांक डी एल/02/सी ए टी/5505 जुमला कीमती लगभग 50 लाख रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 205/24 धारा 21, 22 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. कुसुम हिंदुजा पिता भागचंद हिंदुजा उम्र 23 साल निवासी एल.आई.जी.40 अवंति विहार शंकर नगर थाना खम्हारडीह जिल रायपुर।
  2. चिराग शर्मा पिता अरूण कुमार शर्मा उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं 22 संतोषी मंदिर चौक पुरानी बस्ती तिल्दा नेवरा थाना तिल्दा जिला रायपुर।
  3. आयुष अग्रवाल पिता दिनेश अग्रवाल उम्र 27 साल निवासी ई 424 समता कालोनी गोयल नर्सिंग होम के पीछे थाना आजाद चौक रायपुर। हाल पता- गुलमोहर पार्क कोटा रोड दिशा कालेज के पास म0न0-18 थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर।
  4. महेश सिंग खडगा पिता हीरासिंग खडगा उम्र 29 साल निवासी हाउस नम्बर 411 ब्लाक नं 18 खम्हारडीह रायपुर। हाल पता – मालवी नगर खिडकी एक्सटेंशन पंचशील विहार म0न0-ए-46 थाना मालवी नगर दिल्ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *