Raipur Police Action On Dhebar Family : अनवर, जुनैद और शोएब ढेबर पर चोरी, छेड़छाड़, धमकी का जुर्म दर्ज

Raipur Police Action On Dhebar Family : अनवर, जुनैद और शोएब ढेबर पर चोरी, छेड़छाड़, धमकी का जुर्म दर्ज

Raipur Police Action On Dhebar Family :

Raipur Police Action On Dhebar Family :

मुंबई निवासी इरफ़ान और होटल की महिला स्टाफ की शिकायत पर एक ही दिन में दो थानों में केस दर्ज

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Police Action On Dhebar Family : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मीमले में आरोपी अनवर ढेबर उसके दोनों बेटे शोएब और जुनैद सहित अन्य 4 लोगों के खिलाफ रायपुर के पुरानी बस्ती और सिविल लाइन थाने में चोरी, अवैध उगाही, मारपीट एवं अन्य गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। रायपुर के दो अलग-अलग थानों में पिता-पुत्रों सहित 8 लोगों पर FIR दर्ज की गई है। सिविल लाइन थाने में पिता-पुत्रों पर युवती से साइबर स्टॉकिंग और पुरानी बस्ती थाने में अपने ही कर्मचारी के घर का ताला तोड़कर कैश और डॉक्यूमेंट चोरी का मामला है।

सिटी एएसपी लखन पटले के मुताबिक पुरानी बस्ती में चोरी के मामले में चार आरोपी शामिल है। वहीं सिविल लाइन थाने में साइबर स्टॉकिंग के मामले में करीब 4 आरोपी है। पुलिस दोनों ही मामलों में जांच पड़ताल कर रही है, जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।

पहला मामला सिविल लाइन थाने का है जहाँ अनवर ढेबर और उसके बेटे शोएब ढेबर के खिलाफ उन्ही के होटल में काम करने वाली एक युवती ने ढेबर बाप बेटों पर उसके साथ साइबर स्टॉकिंग समेत छेड़छाड़ और मारपीट किए जाने की शिकायत की थी जिसमे बुद्धवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

दूसरा मामला रायपुर के ही पुरानी बस्ती थाना का है जहाँ अनवर ढेबर के यहाँ सुपरवाइजर का काम करने वाले इरफ़ान मेग्जी ने अपने घर का टाला तोड़ कर चोरी किए जाने की शिकायत की थी जिसपर पुलिस ने अनवर ढेबर , पापा , सोहिल और निखिल खत्री के खिलाफ धरा 380 , 34 के तहत अपराध दर्ज क्र लिया है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

अनवर बोला सारा सामान उठा लाओ

इमरान ने पुलिस को बताया कि उसे जानकारी मिली कि उसके फ्लैट में सोहेल ढेबर, पापा और निखिल खत्री मौजूद है इस दौरान अनवर ढेबर वीडियो कॉल पर मौजूद था आरोपियों से घर का सारा सामान उठा लाने के लिए कह रहा था। जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ित इमरान के घर से करीब 20 हजार कैश, उनकी पत्नी के सोने के कुछ गहने और बच्चों के कॉलेज के सर्टिफिकेट और कई डॉक्यूमेंट भी ले गए।

पीड़िता के मोबाइल से जानकारी चाहते थे आरोपी

पुरानी बस्ती मामले में पीड़ित इमरान ने पुलिस को बताया की वह ढेबर सिटी भाटागांव में सुपरवाइजर की नौकरी करता था। इस दौरान उसके माध्यम से अनवर ढेबर, शोएब ढेबर, जुनैद ढेबर और अन्य आरोपियों ने एक महिला से सायबर स्टॉकिंग करवाया, जिसमे आरोप है कि उन्होंने महिला के मोबाइल से जानकारी निकलवाने के लिए छेड़छाड़ की। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

2 हज़ार करोड़ के घोटाले के आरोपी पर 20 हज़ार चुराने का आरोप

रायपुर पुलिस ने जिस अनवर ढेबर पर पुरानी बस्ती थाने में सिर्फ 20 हज़ार रूपए की चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। दरसल वो आरोपी ढेबर छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2 हज़ार करोड़ रूपए के शराब घोटाले के मामले में मुख्य आरोपी है। और लंबे समय से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद था, फिर उसे मेडिकल ग्राउंड में बेल पर छोड़ा गया था। यह मामला पीड़ितों को धमका कर ईडी में दर्ज कराए गए उनके बयान को पलट कर ढेबर के पक्ष में गवाही देने के लिए आरोपी शोएब एवं अन्य आरोपियों द्वारा दबाव बनाए जाने का बताया जा रहा है , जिसकी शिकायत करने दोनों पीड़ित और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गवाह मंगलवार की दोपहर ईओडब्लू दफ्तर पहुंचे थे जहाँ से उन्हें रायपुर के अलग अलग थानों में आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed