Raipur Police Action Before Holi Festival : होली के लिए सजी दुकानों की चेकिंग कर मुखौटा किया जब्त

Raipur Police Action Before Holi Festival : होली के लिए सजी दुकानों की चेकिंग कर मुखौटा किया जब्त

Raipur Police Action Before Holi Festival :

Raipur Police Action Before Holi Festival :

उरला थाना पुलिस ने दुकानदारों को मुखौटा नहीं बेचने की सख़्त हिदायत दी

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Police Action Before Holi Festival : थाना उरला क्षेत्र के रंग गुलाल व होली सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को राजधानी पुलिस ने हिदायत दी है। आज उरला पुलिस ने होली के लिए सजी दुकानों में चेकिंग कर मुखौटा और अन्य आर्टिफिशियल चीजों को जप्त किया। खासकर दुकानदारों को मुखौटा नहीं बेचने की सख़्त हिदायत दी गई है।

बता दें कि होली में अक्सर हुड़दंगी अपनी पहचान छुपाकर नकली बाल, किस्म किस्म के नकली मुखौटे और अन्य तरह की टोपियों से चेहरा छुपाते हैं फिर कई तरह के अपराधों को अंजाम देते हैं। पुलिस इन मुखौटा बेचने वालों पर सिर्फ क़ानूनी वजहों से ही नहीं अपितु प्लास्टिक, रबर और अन्य तरह की मिश्रण से तैयार मुखौटे स्वास्थ्यगत कारणों से भी रोकने के लिए अभियान चला रहे हैं।

विदित हो कि दो दिन पूर्व ही IG रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और SSP संतोष सिंह ने जिला पुलिस बल के राजपत्रित अधिकारीयों की बैठक लेकर होली के हुड़दंगियों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। वैसे भी लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता भी प्रभावी है तो पुलिस ज्यादा एहतियात बारात रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *