Raipur North Assembly : कांग्रेस के बागी युवा नेता अजीत ने दिखाई ताकत, रैली में उमड़ी भीड़

Raipur North Assembly : कांग्रेस के बागी युवा नेता अजीत ने दिखाई ताकत, रैली में उमड़ी भीड़

Raipur North Assembly :

Raipur North Assembly :

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur North Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए रायपुर उत्तर विधानसभा से कांग्रेस के बागी पार्षद अजीत कुकरेजा ने शक्ति प्रदर्शन किया।

उत्तर से दावेदारी कर रहे अजीत कांग्रेस के सिटिंग MLA कुलदीप जुनेजा के खिलाफ ही खड़े हो रहे हैं…देखिये आज नामांकन दाखिला करने समर्थकों संग रैली निकली।

बागी युवा कांग्रेसी अजीत कुकरेजा ऐसे एकमात्र निर्दलीय प्रत्याशी हैं जिनकी नामांकन रैली में इतनी भीड़ जुटी है। श्यामनगर से कलेक्टोरेट परिसर तक उनके समर्थक अजीत की जित के दावे और नारे लगते रहे।

एक चौंकाने वाला दृश्य भी देखा गया जब कुकरेजा समर्थकों ने रैली के दौरान भारत देश का तिरंगा ध्वज हाथों में थामा था। बता दें कि अनवरत अजीत पार्षद चुनाव जीते हैं और उनकी दावेदारी उत्तर विधानसभा से लगभग तय मणि जा रही थी।

अजीत के चुनावी मैदान में कूद जाने से सियासी गलियारों में कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा तकलीफें बढ़ सकती है। क्योंकि उत्तर में सिंधी मतदाता संख्या अच्छी-खासी है और अजीत के खड़े होने से वो बंटेंगे। इसका लाभ बीजेपी प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा को मिलेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *